कैंडीडेट लिस्ट की बजाए कांग्रेस डायरेक्ट देगी बी-फॉर्म

दो दिन बाद मुंबई में होगी संसदीय बोर्ड की बैठक

* प्रदेश कार्यालय की बैठक में तय होंगे प्रत्याशियों के नाम
* पार्टी निरीक्षक के हस्ताक्षर से बी-फॉर्म होंगे जारी
अमरावती/दि.23 – अमरावती महानगर पालिका के चुनाव हेतु कांग्रेस पार्टी के पास भी टिकट हेतु दावेदारों की अच्छी-खासी संख्या है तथा कांग्रेस पार्टी द्वारा मनपा के सभी 22 प्रभागों की 87 सीटों पर चुनाव लडने की तैयारी की जा रही है. जिसके तहत प्रत्येक सीट से चुनाव लडने के इच्छुक दावेदारों से आवेदन मंगाने के साथ ही कांग्रेस पार्टी ने इच्छुकों के साक्षात्कार की प्रक्रिया भी निपटा ली. वहीं अब मनपा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के शुरु हो जाने के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों की सूची घोषित होने की सभी इच्छुकों द्वारा प्रतीक्षा की जा रही है. परंतु इसी बीच अब यह जानकारी सामने आई है कि, कांग्रेस द्वारा भी अपने प्रत्याशियों के नामों की सूची घोषित नही की जाएगी, बल्कि प्रत्याशियों के नाम तय करते हुए उनके नाम के बी-फॉर्म सीधे मनपा के क्षेत्रीय अधिकारियों के सुपूर्द कर दिए जाएंगे. जिसके चलते नामांकन दायर करने का समय समाप्त होने के बाद ही प्रशासन की ओर से नामांकनों की पडताल पश्चात जारी की जानेवाली वैध नामांकनों की सूची के जरिए कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम सामने आएंगे.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक परसों 25 दिसंबर को मुंबई में प्रदेश कांग्रेस की पार्लियामेंटरी बोर्ड की बैठक होने जा रही है. जिसमें कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल तथा मनपा चुनाव हेतु कांग्रेस की ओर से नियुक्त चुनावी निरीक्षक के साथ अमरावती मनपा क्षेत्र से वास्ता रखनेवाले पूर्व राज्यमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत तथा पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे व विलास इंगोले की बैठक होगी और इसी बैठक में मनपा चुनाव हेतु कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाते हुए प्रत्याशियों के नाम पर पार्टी की ओर से बी-फॉर्म तैयार किए जाएंगे. खास बात यह है कि, कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रत्याशियों के नाम जारी होनेवाले बी-फॉर्म पर कांग्रेस के शहराध्यक्ष की नहीं, बल्कि पार्टी की ओर से नियुक्त ऑब्झर्वर यानि निर्वाचन निरीक्षक के हस्ताक्षर को मान्यता दी गई है. जिसके चलते पार्टी निरीक्षक के हस्ताक्षर वाले प्रत्याशियों के बी-फॉर्म सीधे पार्टी के प्रदेश कार्यालय की ओर से मनपा के जोनल कार्यालय के सुपूर्द किए जाएंगे. जिसके चलते कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों को लेकर संभ्रम और उत्सुकता काफी हद तक बढ गए है.
बता दें कि, कांग्रेस द्वारा मनपा के सभी 22 प्रभागों में चुनाव लडने के लिए इच्छुकों की अच्छी-खासी संख्या है तथा बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा रहनेवाले 6-7 प्रभागों में भले ही कांग्रेस के पास अपेक्षाकृत तौर पर इच्छुकों की संख्या थोडी कम है, परंतु अमरावती निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा रहनेवाले 15-16 प्रभागों में कांग्रेस पार्टी के पास प्रत्येक सीट के लिए 15 से 20 इच्छुकों की दावेदारी है. जिसके चलते कांग्रेस के सामने भी टिकट कटने की वजह से ऐन समय पर बगावत होने का जबरदस्त खतरा है. ऐसे में संभावित बगावत को टालने हेतु कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नामों की सूची घोषित करने की बजाए सीधे जोनल अधिकारी के पास प्रत्याशियों के नाम पर बी-फॉर्म सौंपने का निर्णय लिया है. ऐसे में अब इस बात को लेकर जबरदस्त उत्सुकता बनती दिखाई दे रही है कि, कांग्रेस की ओर से किन-किन दावेदारों के नाम पर बी-फॉर्म जारी होते है.

Back to top button