अमरावती मनपा के विभिन्न प्रभागों में स्वच्छता को लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश
आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक के आदेश पर अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक की प्रत्यक्ष जांच

अमरावती/दि.24 – अमरावती मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक के स्पष्ट निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक के नेतृत्व में शहर के विभिन्न प्रभागों में स्वच्छता व्यवस्था की प्रत्यक्ष समीक्षा की गई. इस दौरान झोन क्रमांक 1, 2 एवं 5 अंतर्गत आने वाले कई क्षेत्रों में स्वच्छता संबंधी गंभीर खामियां सामने आईं.
जांच के दौरान इतवारा फ्लायओवर के नीचे बड़ी मात्रा में कचरे के ढेर पाए गए. वहीं पठाण चौक मार्ग पर सड़क की सफाई एवं डिवाइडर की स्वच्छता असंतोषजनक पाई गई. गांधी चौक परिसर में भी कचरा जमा होने के साथ स्वच्छता को लेकर आवश्यक सतर्कता नहीं बरती जा रही थी. ट्रांसपोर्ट नगर एवं हबीब नगर क्षेत्र में भी सफाई व्यवस्था में त्रुटियां सामने आईं. इसके अलावा पटविपुरा, जवाहर गेट एवं मोची गली क्षेत्रों में तत्काल सफाई की आवश्यकता स्पष्ट रूप से दिखाई दी. इन सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि शहर की स्वच्छता को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही व्यापारिक प्रतिष्ठानों, दुकानदारों एवं व्यवसायियों को अपने प्रतिष्ठान में कचरा पात्र (डस्टबिन) रखना अनिवार्य बताते हुए आसपास का परिसर स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी भी उन्हीं की होने पर जोर दिया. नियमों का उल्लंघन करने वाले प्रतिष्ठानों पर दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए. इस अवसर पर सभी संबंधित वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षकों एवं स्वास्थ्य निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों पर तुरंत प्रभावी कार्रवाई कर उसकी विस्तृत रिपोट मनपा प्रशासन को प्रस्तुत करें. मनपा प्रशासन ने स्पष्ट किया कि शहर की स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए नियमित निरीक्षण, जनजागरूकता एवं कड़ी कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी. नागरिकों एवं व्यापारियों से अमरावती शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं स्वास्थ्यवर्धक बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की गई है.





