गणेशोत्सव मंडल को सुलभ सेवा देने के लिए ऑनलाईन प्रणाली विकसित करने के निर्देश
मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा की अध्यक्षता में गणेशोत्सव बाबत चर्चा

अमरावती /दि. 14 – आगामी गणेशोत्सव की पृष्ट भूमि पर अमरावती मनपा में नियोजन की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार 13 अगस्त को आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में उत्सव के दौरान सार्वजनिक व्यवस्थापन, मंडप अनुमति प्रक्रिया, स्वच्छता, यातायात व विसर्जन व्यवस्था बाबात विविध निर्णय लिए गए. इस अवसर पर आयुक्त ने नागरिकों को और गणेश मंडल को अधिक सुलभ सेवा देने के लिए ऑनलाईन प्रणाली विकसित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए.
गणेशोत्सव मंडप अनुमति के लिए ऑनलाईन आवेदन भरने की प्रक्रिया भी बैठक में विस्तृत तरिके से बताई गई. ऑनलाईन आवेदन में मंडल का नाम, आयोजक की जानकारी, मंडप का पता, अनुमति आवश्यक रहे शासकीय यंत्रणा की जानकारी, सुरक्षा व आपदा व्यवस्थापन बाबत जानकारी भरनी पडेगी. आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने निर्देश दिए की गणेश मंडल रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाईन सुविधा शुरू करे. मंडप अनुमति आवेदन भरने की प्रक्रिया पूरी तरह डिजीटल की जाए. 25 कृत्रिम टैेंक रखने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. हर वर्ष की तरह प्रथमेश तालाब और छत्री तालाब में गणेश विसर्जन के लिए गणेश मंडल की बडी गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए गहरे गड्ढों की निर्मिती करने के निर्देश भी आयुक्त ने दिए. इसी तरह घरेलू विसर्जन के लिए कृत्रिम तालाब की निर्मिती करने के निर्देश भी उन्होंने दिए. इस बैठक में अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर , योगेश पिठे, महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारी एस.डी. पाटिल, जितेेंद्र पुरते, डॉ. प्रियश्री देशमुख, यातायात पुलिस निरीक्षक प्रवीण वांगे, रिता उईके, सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले, भूषण पुसतकर , नितिन बोबडे, धनंजय शिंदे, वैद्यकिय अधिकारी डॉ. अजय जाधव, सिस्टम मैनेजर अमित डेंगरे, बाजार व परवाना विभाग के सहायक आयुक्त दीपक खडेकार, उदय चव्हाण, उपअभियंता श्रीरंग तायडे, आशीष अवसरे, विवेक देशमुख, अतिक्रमण दल प्रमुख श्याम चावरे, अभियंता शरद तिनखेडे, विविध विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधि उपस्थित थे.





