जिले में अब तक अपर्याप्त बारिश
गत रोज केवल 9.4 मिमी पानी बरसा

* उम्मीद से आधी हुई बरसात
अमरावती/दि.17 – जिले में 7 जून से 17 जून के दौरान औसत 82.6 मिमी बारिश होने की उम्मीद की जाती है. जिसमें से अब तक केवल 44.4 मिमी यानि मात्र 53.8 प्रतिशत बारिश हुई है. जो अपेक्षित बारिश की तुलना में लगभग आधी बरसात है. यद्यपि गत रोज अमरावती शहर सहित जिले के कई इलाको में कुछ देर के लिए झमाझम बारिश हुई थी. लेकिन इस बारिश का जिले में औसत मात्र 9.4 मिमी रहा. जिसके चलते कहा जा सकता है कि, बारिश के जारी मौसम के दौरान अब तक अपर्याप्त बरसात हुई है.
बता दें कि, बीते वर्ष भी 1 जून से 7 जून के दौरान मात्र 55.7 मिमी यानि 67.4 प्रतिशत बारिश हुई थी. वहीं इस वर्ष 44.4 मिमी यानि 53.8 फीसद पानी बरसा है. जबकि इस दौरान 82.6 मिमी पानी बरसने की उम्मीद जताई जाती है. ऐसे में अब जिले के किसानों द्वारा एक बार दमदार बारिश होने की उम्मीद की जा रही है. क्योंकि कम से कम 100 मिमी बारिश होने के बाद ही खेतों में खरीफ फसलों की बुआई का काम शुरु किया जाता है और इस समय तक जिले के किसी भी तहसील क्षेत्र में 100 मिमी बारिश नहीं हुई है. जिसकी वजह से हर ओर खरीफ फसलों की बुआई का काम काफी हद तक सुस्त चल रहा है.
* अब तक कहां कितना पानी बरसा?
तहसील मिमी प्रतिशत
धारणी 30.7 32.4
चिखलदरा 72.2 66.1
अमरावती 59.4 61.6
भातकुली 33.5 43.9
नांदगांव खंडे. 24.3 28.8
चांदुर रेलवे 36.7 45.5
तिवसा 39.1 55.3
मोर्शी 20.8 24.6
वरुड 68.8 91.2
दर्यापुर 46.9 76.5
अंजनगांव 54.4 88.8
अचलपुर 70.9 83.2
चांदुर बाजार 48.4 76.4
धामणगांव 20.3 18.3
कुल औसत 44.4 53.8





