अमरावती डिपो से हैद्राबाद अंतर राज्य बस फेरी शुरु
डिपो प्रबंधक पवन देशमुख ने दी जानकारी

* यात्रियों से लाभ लेने की अपील
अमरावती/दि.29– अमरावती डिपो से हैद्राबाद यह अंतर राज्य बस फेरी 28 अक्टूबर से शुरु की गई है. यह बस अमरावती डिपो से सुबह 7.15 बजे निकलेगी. तथा यवतमाल, पांढरकवडा, अदिलाबाद, निर्मल, आरमुर, कामारेड्डी इस मार्ग से होते हुए रात 8.15 बजे हैद्राबाद पहुंचेगी. तथा वापसी में हैद्राबाद से सुबह 7 बजे निकलकर अमरावती में 8 बजे पहुंचेगी, यह जानकारी डिपो प्रबंधक पवन किशोर देशमुख ने दी है. उन्होंने बताया कि, विगत अनेक दिनों से बसों की कमी के कारण हैद्राबाद बस फेरी बंद थी. यात्रियों की बढती मांग के अनुसार यह बस फेरी पुन: शुरु की गई है. अमरावती से हैद्राबाद जाना-आना ऐसा कुल 1060 किमी का सफर रहने से इसमें चालक-वाहकों को अतिकालीन भत्ता भी देना पडेगा. इस अंतर राज्य फेरी के लिए परिवर्तन बस लाल परी दी जाने से वरिष्ठ नागरिकावें के लिए किराया में रियायत, महिला व बच्चों क लिए विशेष दर नुसार सहुलियत, दिव्यांग व बीमार यात्रियों के लिए सहुलियत दी जाने से आरक्षण भी है. इसलिए सभी यात्रियों ने इस बस फेरी का लाभ लेने का आवाहन डिपो प्रबंधक पवन किशोर देशमुख ने किया है. बस के उद्घाटन अवसर पर डिपो के अधिकारी, कर्मचारी अशोक भस्मे, गणेश वाघमारे, राजेश विजयकर सहित चालक व वाहक उपस्थत थे.





