सांसद डॉ. अनिल बोंडे का इंटरफेथ लीडरशिप पुरस्कार
न्यूयार्क में पुरस्कार प्रदान कर किया सम्मानित

अमरावती/ दि.1 – महाराष्ट्र के पूर्व कृषी मंत्री तथा राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे को न्यूयार्क में ‘इंटरफेथ लीडरशिप’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इन्हें वैश्विक योग समुदाय के संस्थापक और सीईओ दिलीपकुमार थांकीपन और उनके सहयोगियों द्बारा इस महत्वपूर्ण प्रतिष्ठीत पुरस्कार से सम्मानित किया गया. डॉ. बोंडे संयुक्त राज्य अमेरिका सहित वैश्विक स्तर पर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करनेवाले पहले व्यक्ती बन गए है. डॉ. बोंडे को यह पुरस्कार मिलने से अंबानगरी की प्रतिष्ठा बढी है.
सांसद डॉ. अनिल बोंडे जब महाराष्ट्र के कृषि मंत्री थे तब उन्होंने कृषि मंत्रालय को जनोन्मुखी बनाया था. कृषि विभाग की योजनाओं सिधे किसानों के दवाजे तक पहुंचाकर किसानों का उत्थान किया था. विभिन्न क्षेत्र में उनके सर्वसमावेशी कार्यों की छाप बाद में भारतीय संसद के उच्च सदन राज्यसभा में भी देखने को मिली. संसद में कई महत्वपूर्ण विधेयक राज्यसभा में पेश किए जाते है. उन पर चर्चाओं में डॉ. बोंडे की मुख्य भागीदारी रहती है. राष्टपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, जे.पी. नड्डा, वित्तमंत्री निर्मला सितारमण, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सडक परिवहन मंत्री नितीन गडकरी जैसे महत्वपूर्ण मंत्री और मंत्री परिषद के महत्वपूर्ण नेता उनके भाषण को ध्यान से सुनते है. इसलिए उन्हे समय समय पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री द्वारा प्रशंसा भी मिली है.
डॉ. बोंडे के नाम की पहचान देश तक ही सिमीत नहीें है बल्कि वैश्विक स्तर पर भी फैली है. उन्होंने कई देशों की राजनीतिक चर्चाओं में भाग लिया है और महत्वपूर्ण मुद्दों पर टिप्पणी भी की है. उनका भाषण समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणा की किरण कि तरह है. उनके महत्वपूर्ण कार्यों को वैश्विक योग समुदाय ने मान्यता दी है. इसके लिए उन्हें न्यूयार्क में ‘इंटरफेथ लीडरशिप’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वे इस ऐतिहासिक और समान रूप से प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्राप्त करनेवाले अमरावती जिले के पहले जनप्रतिनिधि है. यह पुरस्कार मुख्य रूप से विश्वशांती, सार्वभौमिक आध्यात्मिकता, संस्कृति और मनवीय मुल्यों को बढावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर उनके द्वारा की गई पहल के लिए उनकी उत्कृष्ट सेवा, समर्पण और कृतज्ञता के सम्मान में दिया जाता है. यह पुरस्कार अंबानगरी केे इतिहास और प्रतिष्ठा को बढानेवाला है. ऐसा भाजपा के मिडिया युवा प्रमुख नकूल सोनटक्के ने कहा.





