श्री वल्लभ फाउंडेशन स्कूल को इंटरनैशनल स्कूल अवार्ड

अमरावती/ दि. २८-वल्लभ फाउंडेशन स्कूल एवं मध्ाुरम प्री स्कूल को इस वर्ष का बेस्ट इमर्जीनग प्री स्कूल का अवार्ड प्राप्त हुआ है. चित्कारा यूनिवर्सिटी चंडीगढ में आयोजित पुरस्कार समारोह में यह पुरस्कार स्कूल की डायरेक्टर कुंजन वेद और विश्वस्त महक मेहता ने ग्रहण किया. इंटरनैशनल स्कूल अवाईस के आयोजन में देशभर के अलग-अलग स्कूलों से प्रतिनिधि पधारे थे. भारतीय संस्कृति पर आधारित स्कूल का चयन बेस्ट एमर्जीनग प्री स्कूल के लिए किया गया.
श्री वल्लभ फाउंडेशन स्कूल की भक्तिमार्ग पर आधरित सीबीएसई स्कूल है जहां बच्चों को आध्ाुनिक शिक्षा के साथ भारतीय संस्कार भी दिए जाते है. पूज्य पाद १०८ श्री पुरूषोत्तम गोस्वामी के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन में संचालित इस स्कूल के मार्गदर्शन मण्डल, शिक्षक एवं पालको का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.





