ढाई करोड रुपयों की वैक्सीन चोरी मामले में धरी गई आंतरराज्यीय टोली
समृद्धि महामार्ग पर लूटा गया था वैक्सीन लदे ट्रक को

* कारंजा परिसर से धरे गए मप्र निवासी 6 आरोपी
वाशिम /दि.8- भिवंडी से नागपुर होते हुए कोलकाता की ओर जाने हेतु निकले एक कंटेनर से करीब ढाई करोड रुपए मूल्य वाले वैक्सीन के 46 बाक्स चुरा लिए जाने के मामले की जांच करते हुए वाशिम पुलिस ने आंतरराज्यीय टोली के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से इलेक्ट्रॉनिक कटर, ट्रक व स्कार्पिओ वाहन सहित करीब 38.20 लाख रुपयों का माल भी जब्त किया गया. खास बात यह है कि, विगत 23 जुलाई को चलते वाहन का लॉक काटकर चोरी की इस घटना को अंजाम दिया गया था. ऐसे में वाशिम पुलिस की अपराध शाखा, साईबर सेल व कारंजा ग्रामीण पुलिस ने संयुक्त रुप से मामले की जांच करते हुए करीब 85 हजार वाहनों की जांच-पडताल की थी और फिर एक संदेहित ट्रक को खोज निकाला. जिसके पश्चात जब सभी आरोपी इसी तरह की एक अन्य वारदात को अंजाम देने गोवा की ओर जा रहे थे, तो वाशिम के कारंजा परिसर में पुलिस ने साहसिक कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया और फिर उनसे मिली जानकारी के आधार पर मध्य प्रदेश के देवास से मुख्य सूत्रधार राजेंद्र चौहान व उसके साथीदार भारत घुडावद को गिरफ्तार किया. पश्चात सभी आरोपियों को अदालत में पेश करते हुए 12 सितंबर तक पुलिस कस्टडी रिमांड में लिया गया.





