युवा स्वाभिमान के 154 इच्छुकों के इंटरव्यू

कार्यालय में उमडे कार्यकर्ता

* कोर कमेटी लेगी अंतिम निर्णय
अमरावती/ दि. 20-चार बार के विधायक रवि राणा की पार्टी युवा स्वाभिमान के राजापेठ स्थित मुख्य कार्यालय में लगातार दूसरे दिन मनपा चुनाव लडने के इच्छुकों की समर्थको के साथ भारी भीड उमडी. पार्टी सूत्रों ने बताया कि दूसरे दिन समाचार लिखे जाने तक 154 इच्छुकों के साक्षात्कार वाईएसपी की खास समिति ने लिए थे. उम्मीदवारी के बारे में अंतिम निर्णय कोर कमेटी लेने की जानकारी भी युवा स्वाभिमान पार्टी सूत्रों ने अमरावती मंडल को दी.
इन्होंने लिए साक्षात्कार
वायएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलकंठ कात्रे, मार्गदर्शक सुनील राणा, प्रा. अजय गाडे, नंदेश अंबाडकर, शैलेंद्र कस्तुरे, जयंत वानखडे, हरीश चरपे, कमलकिशोर मालानी, शिवदास भुले, सोनाली नवले, संजय हिंगासपुरे, ज्योति सैरिसे, संजय मुणोत, मनोज चांदवानी, प्रा. सतीश खोडे, प्रा. संतोष बनसोड, गंगाधर आवारे, बालू इंगाले की समिति ने पाना की उम्मीदवारी चाहनेवालोें के साक्षात्कार लिए. उनसे किए गये सामाजिक कार्यो और राजकीय गतिविधियों के बारे में पूछा. कार्यानुभव के साथ ही पक्ष निष्ठा और स्थानीय समस्याओं की जानकारी ली गई.
अवि काले और अन्य सभी युवा स्वाभिमान पदाधिकारी इस समय मौजूद थे. भारी भीड के कारण वायएसपी के कार्यालय में मेले जैसा माहौल पुन: रहा. मनपा चुनाव में युवा स्वाभिमान पार्टी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरने जा रही है. पिछली बार की तुलना में इस बार अधिकाधिक नगर सेवक चुनकर लाने का लक्ष्य रखा गया है.

Back to top button