एमपी और महाराष्ट्र में 200 से ज्यादा मिसिंग लोगों की जांच

फोटो से मिले-जुले 43 लोगों के परिवार से भी किया संंपर्क

* अथक प्रयासों के बावजूद मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं
* प्रकरण वलगांव थाना क्षेत्र के शिराला ग्राम में युवक की मिली अधजली लाश का
अमरावती/दि.17- वलगांव थाना क्षेत्र के शिराला गांव के पास के खेत में एक युवक का अधजला शव बरामद हुआ था. इस युवक की निर्मम हत्या करने के बाद आरोपियों ने उसका शव जला दिया था. इस सनसनीखेज प्रकरण की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए चुनौती हो गया है. अब तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक की शिनाख्त के लिए क्राईम ब्रांच के दल ने 200 से अधिक लापता लोगोंं की जांच की है. 43 लापता लोगों के परिजनों से भी संपर्क किया है. लेकिन पुलिस के हाथ निराशा ही लगी है.
बता दे कि वलगांव थाना क्षेत्र के शिराला गांव के एक खेत में 7 नवंबर को एक अज्ञात युवक का अधजला शव बरामद हुआ था. इस युवक की चाकू से हत्या कर पेट्रोल डालकर आरोपियों ने शव जलाने का प्रयास किया था. इस हत्याकांड की गुत्थी मृतक की शिनाख्त के बाद हो सकती है. इस कारण पुुलिस ने मृतक का एक स्कैच तैयार किया है और उसे जिले के सभी पुलिस स्टेशन समेत अन्य जिलो तथा जिले की सीमा से सटकर स्थित मध्यप्रदेश के आसपास के जिलो में भेजा है. मृतक की शिनाख्त के लिए क्राईम ब्रांच के एक दल ने मध्यप्रदेश के आठनेर, बैतूल, भैसदेही समेत आसपास के गांव पहुंचकर मृतक के फोटो और घटनास्थल से कुछ दूरी पर मिले स्मार्ट सैफ चाकू के पोस्टर भी जगहर चिपकाए.अनेकों से पूछताछ भी की. लेकिन पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लगा है. चुनौती भरे इस प्रकरण को सुलझाने के लिए वलगांव और क्राईम ब्रांच का दल अथक परिश्रम कर रहा है. मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के करीबन 200 से ज्यादा लापता लोगों की जांच की गई हैं. जिन लापता लोगों के फोटो मृतक से मिलते-जुलते लग रहे है, ऐसे 43 लोगों के परीजनों से भी अपराध शाखा पुलिस ने संपर्क कर शिनाख्त का प्रयास किया है. लेकिन इन प्रयासों के बावजूद पुलिस के हाथ अब तक कुछ नहीं लग पाया हैं. क्राईम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण ने जल्द से जल्द इस प्रकरण की गुत्थी सुलझाने की संभावना व्यक्त की है. अब देखना है पुलिस कब इस प्रकरण को सुलझाती है.

Back to top button