ऑर्किड सिटी इंटरनेशनल स्कूल में हुआ निवेश समारोह

अमरावती– गुरूवार 21 जुलाई को स्थानीय ऑर्किड सिटी इंटरनेशनल स्कूल में निवेश समारोह उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. समारोह में विद्यार्थियों को विविध जिम्मेदारी दी गई और उनकी नेता के रूप में नियुक्ति की गई. मुख्याध्यापिका वर्षा शर्मा राठोड, शिक्षण संघर्ष संगठना की राज्याध्यक्ष डॉ. संगीता शिंदे, पालक प्रतिनिधि योगिता नागरगोजे, स्मिता गावंडे, हर्षा रहाटे, निलेश ठाकरे, कौशल्या शेंद्रे के हाथों शाला के नए विद्यार्थी प्रमुख , उपविद्यार्थी प्रमुख, गट नेता, क्रीडा प्रमुख, सांस्कृतिक प्रमुख आदि विद्यार्थियों का बिल्ले, सेश व सम्मानचिन्ह देकर सत्कार किया गया. प्रमुख अतिथियों का परिचय शालेय शिक्षिका देवी घुरडे ने दिया. संचालन शिक्षिका अश्विनी मेश्राम के मार्गदर्शन में धनश्री खंडारे ने तथा आभार प्रदर्शन तेजस थोरात ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में क्रीडा शिक्षिका जया भाकरे, प्रांजली श्रीनाथ, संयोजिका संगीता पवार, गौरी देशमुख, ममता ठाकरे, अंगद देशमुख, तथा सभी शिक्षको ने अथक परिश्रम किया.

Back to top button