विधायक सुलभा खोडके को विश्व नेत्रदान समिति का निमंत्रण
विश्व नेत्रदान दिन के जनजागृति कार्यक्रम में शामिल होने का आवाहन

अमरावती /दि.3- 10 जून को होने वाले विश्व नेत्रदान दिवस के लिए हरिना परिवार ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. हर साल एक नई अवधारणा के साथ विश्व नेत्रदान दिवस के अवसर पर नेत्रदान का प्रचार-प्रसार कर आम जनता में जागरूकता पैदा की जाती है. इस साल सभी जाति-धर्म भूलकर.. आइए नेत्रदान का काम करें.. इस नई वधारणा के साथ समिति ने पूरे विश्व में नेत्रदान को फैलाने और प्रेरित करने का संदेश दिया है. इस वर्ष आयोजन समिति की अध्यक्षता की जिम्मेदारी पूर्व महापौर चरणजीत कौर उर्फ रीनाताई नंदा को दी गई है. मंगलवार 10 जून को होने वाले नेत्रदान दिवस कार्यक्रम का निमंत्रण अमरावती की विधायक सुलभा खोडके और विधायक संजय खोडके को दिया गया.
इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष पूर्व महापौर रीनाताई नंदा ने विधायक सुलभा खोडके को बताया कि विश्व नेत्रदान दिवस के अवसर पर हरिना फाउंडेशन शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों और सभी धार्मिक संगठनों को शामिल करके एक भव्य और व्यापक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. सभी जाति और धर्मों को भूल जाओ-नेत्रदान का काम करो की अनूठी थीम के माध्यम से नेत्रदान के बारे में जागरूकता पैदा की जाएगी. इस कार्यक्रम में दिवंगत नेत्रदाता, अवयवदाता और देहदाता के परिवारों के लिए एक आभार समारोह भी आयोजित किया जाएगा. इस पर विधायक सुलभा संजय खोडके ने संगठन की प्रशंसा की. अंधत्व निर्मूलन के लिए और दृष्टिहीनों को यह सुंदर दुनिया देखने के लिए नेत्रदान समय की जरूरत है. इस संबंध में हरिना फाउंडेशन अमरावती द्वारा कार्यान्वित जागरूकता गतिविधियाँ सराहनीय हैं और इससे बड़ी कोई सेवा नहीं है. अमरावती विधायक सुलभा खोडके और विधायक संजय खोडके ने इस रचनात्मक कार्यक्रम के लिए अपनी शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर समिति संयोजक शरद कासट, राजेंद्र भंसाली, मनीष सावला, रामप्रकाश गिल्डा, हरिना महिला समिति की डॉ. मोनिका उमक, डॉ. नयना दापुरकर, राजेंद्र भंसाली सहित समिति के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.





