ठाणे में खेले जाएंगे आईपीएल मैच !

मुख्यमंत्री ने दिए संकेत

मुंबई /दि. ८ – मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आईपीएल ठाणे में होने के संकेत दिए है. जिसके बाद आईपीएल के आयोजन को लेकर चर्चाएं चल रही है. ठाणे के विधायक प्रताप सरनाईक ने मुख्यमंत्री से मांग की थी कि, ठाणे के दादोजी कोंडदेव स्टेडियम में आईपीएल मैच कराए जाएं. उनके द्वारा की गई मांग को मुख्यमंत्री शिंदे ने स्वीकार कर लिया है और संकेत दे दिया है. यहां के स्टेडियम की पिच बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक तैयार की गई है. ऐसे में आनेवाले समय में यहां आईपीएल मैच होना लगभग तय है. मुख्यमंत्री शिंदे ने आईपीएल को लेकर बड़ी बात कही. ठाणे में फाइवस्टार होटल उपलब्ध होने से भविष्य में आईपीएल ठाणे में होकर खिलाड़ी यहां पर मुक्काम करेंगे, यह बात मुख्यमंत्री ने हाल में आयोजित एक कार्यक्रम में कही.

Back to top button