दर्यापुर के पाटिलपुरा क्षेत्र में अनियमित जलापूर्ति

मजीप्रा अधिकारियों के खिलाफ नागरिकों का फूट रहा गुस्सा

दर्यापुर /दि.30– इस समय जहां एक ओर भीषण गर्मी पड रही है और तापमान 45 डिग्री सेल्सीअस के आसपास जा पहुंचा है. जिसकी वजह से पानी की बडे पैमाने पर जरुरत पड रही है. वहीं दूसरी ओर दर्यापुर शहर के पाटिलपुरा सहित अन्य परिसरों में विगत एक माह से बेहद अत्यल्प व अनियमित जलापूर्ति हो रही है. जिसकी ओर महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है और मजीप्रा के अधिकारी अपनी ही लापरवाही के साथ काम कर रहे है, इस आशय का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के दर्यापुर शहर अध्यक्ष आतिष शिरभाते ने मजीप्रा के लापरवाह अधिकारियों का त्वरीत तबादला किए जाने की मांग उठाई है.
यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कांग्रेस के दर्यापुर शहर अध्यक्ष आतिष शिरभाते का कहना रहा कि, जीवन प्राधिकरण द्वारा की जानेवाली बेहद अत्यल्प व अनियमित जलापूर्ति के चलते लोगों को बुंद-बुंद पानी के लिए तरसना पड रहा है. साथ ही महिलाओं को भीषण गर्मी में अपनी घर की जरुरतों के लिए पानी लाने हेतु नदी पर जाना पडता है. इस बात को लेकर कई बार शिकायते करने के बावजूद जीवन प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. दर्यापुर जीवन प्राधिकरण विभाग के कई अधिकारी विगत 20-25 वर्षों से एक ही स्थान पर ठिया जमाए बैठे है और उनमें काम करने की कोई इच्छा भी नहीं बची है. ऐसे में इस तरह के अधिकारियों को तत्काल यहां से अन्यत्र तबादले पर भेजते हुए काम करने में सक्षम रहनेवाले अधिकारियों की दर्यापुर में नियुक्ति की जानी चाहिए.

Back to top button