घनकचरा व्यवस्थापन टेंडर में अनियमितता
पूर्व नगराध्यक्ष आप्पा गेडाम का आरोप

मोर्शी /दि.5– नगर परिषद अंतर्गत दलितेत्तर योजना में शहर की नाली साफ करना व घंटा गाडी से कचरा जमा कर घनकचरा व्यवस्थापन करने का टेंडर नगर परिषद द्वारा निकाला गया है. टेंडर में अनियमितता है, ऐसा आरोप पूर्व नगराध्यक्ष आप्पा गेडाम ने लगाते हुए टेंडर रद्द किये जाने की मांग की है. पूर्व नगराध्यक्ष आप्पा गेडाम ने कहा कि, घनकचरा व्यवस्थापन का टेंडर 2 करोड 87 लाख रुपए का है. टेंडर में तीन लोगों का सहभाग है. सिमें दो के पास कागजात पूर्ण नहीं है. कागजात पूर्ण करने के लिए पत्र दिया गया या नहीं, यह भी संदेहास्पद है.
ठेकेदार द्वारा जब से शहर में काम शुरु किया गया है, तब से शहर में नियमित कचरा उठाया नहीं जा रहा. ठेकेदार के पास केवल 4 ही घंटा गाडी है. जिसमें कचरा उठाना संभव नहीं है. नाली सफाई के लिए सफाई कर्मचारी न होने से 4 महीने में केवल एक ही बार नाली की सफाई की जा रही है. नियमित रुप से कचरा न उठाने की वजह से शहर में गंदगी का साम्राज्य दिखाई दे रहा है. इतना ही नहीं घनकचरा व्यवस्थापन को लेकर गिला व सुखा कचरा अलग-अलग करने की प्रक्रिया न होते दिखाई दे रही है. जो सफाई कामगार काम कर रहे है, उन्हें ठेकेदार द्वारा 200 रुपए रोज दिये जा रहे है. जबकि टेंडर 730 रुपए प्रतिदिन का है. सफाई कामगार को प्रतिव्यक्ति कम से कम 500 से 550 रुपए देना अनिवार्य है. ऐसा पूर्व नगराध्यक्ष आप्पा गेडाम ने कहा और टेंडर रद्द करने की मांग की.





