महापारेषण की भर्ती प्रक्रिया में गडबडी
मुख्य व्यवस्थापक सहित 4 लोग निलंबित

नागपुर/दि.6 – पद भर्ती प्रक्रिया में हुई अनियमितता के मामले को लेकर महापारेषण के मुख्य व्यवस्थापक सहित 4 वरिष्ठ अधिकारियों को गत रोज निलंबित कर दिया गया. इन वरिष्ठ अधिकारियों पर हुई इस कार्रवाई के चलते भर्ती प्रक्रिया में शामिल अन्य अधिकारियों में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है. निलंबित किए गए अधिकारियों में महापारेषण के मुख्य महाव्यवस्थापक सुमित गमरे, महाव्यवस्थापक (मानव संसाधन) मंगेश शिंदे, उपमहाव्यवस्थापक (मानव संसाधन) अभय रोही व वरिष्ठ व्यवस्थापक (मानव संसाधन) संदीप धाबर्डे का समावेश है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक महापारेषण ने जून 2024 में विद्युत सहायकों के 2 हजार 600 पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया था. जिसके बाद आवश्यक प्रक्रिया के उपरांत 2 हजार 400 उम्मीदवारों का चयन करते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया था. वहीं शेष 200 पदों की नियुक्ति सामाजिक व शैक्षणिक पिछडा प्रवर्ग (एसईबीसी) सहित अन्य कारणों के चलते विवाद में लटक गई थी. कालांतर में इन 200 पदों पर भी उम्मीदवारों की नियुक्ति का रास्ता खुल गया व महापारेषण द्वारा इन पदों पर नियुक्ति हेतु 200 उम्मीदवारों को स्थान चुनने के लिए जोननिहाय प्राधान्यक्रम दिया गया. परंतु हकीकत में नियुक्ति पत्र देते समय प्राधान्यक्रम की अनदेखी करते हुए उम्मीदवार को उनके पहली पसंद की बजाए उनके द्वारा दूसरे व तीसरे क्रमांक पर चुने गए जोन पर नियुक्ति दी गई. जिसे लेकर जबरदस्त विवाद पैदा हुआ था. ऐसे में इस मामले की जांच करते हुए महापारेषण के अध्यक्ष व्यवस्थापकीय संचालक डॉ. संजीव कुमार ने गत रोज महापारेषण के मुख्य महाव्यवस्थापक सहित चार वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया. साथ ही इस मामले में और भी कुछ अधिकारियों के राडार पर आने की संभावना जताई जा रही है. जिसके चलते भर्ती प्रक्रिया से संबंधित रहनेवाले अधिकारियों में इस समय अच्छा-खासा हडकंप मचा हुआ है.





