निकाय चुनाव में इवीएम की बडी दिक्कत ?
मध्य प्रदेश से मंगानी पडेगी

* मैट्रिक एक्जाम तक टलेेंगे मनपा चुनाव मुंबई/ दि. 14- निकाय चुनाव की आयोग और राजनीतिक दल तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में नई खबर आयी है कि अपेक्षित संख्या में ईवीएम उपलब्ध न होने से महापालिका चुनाव और प्रलंबित हो सकते हैं. खबर में तो यहां तक कहा गया है कि कक्षा 10 वीं व 12 वीं की एक्जाम के बाद तक मनपा चुनाव लटकने की आशंका है.
चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन लाने की सोची है. एमपी से ईवीएम उपलब्ध होने पर चुनाव जनवरी में हो सकते हैं. बता दे कि ड श्रेणी की मनपा की प्रभाग रचना फाइनल कर अध्यादेश जारी कर दिया गया है. अपेक्षित वोटर लिस्ट बनाने की भी प्रक्रिया शुरू की गई है. उसी समय आरक्षण के ड्रॉ का कार्यक्रम तय होगा. दिवाली बाद प्रभाग आरक्षण निकाले जायेंगे. मनपा प्रशासन ने शहरी विकास और चुनाव आयोग के अधिकारियों से संपर्क का प्रयास किया है.
उधर महापालिका के चुनाव का जनवरी का अनुमान कायम है. उनका दावा है कि आरक्षण ड्रॉ घोषित होने के बाद मनपा चुनाव पर शीघ्र निर्णय होगा और जनवरी में मतदान करवाया जायेगा. अगले दिन काउंटिंग होगी.





