इस्कॉन अमरावती की ओर से भव्य आध्यात्मिक यात्रा का आयोजन

दक्षिण भारत यात्रा-2026

* परंपरा के अनुसार संकीर्तन, नामजप व आध्यात्मिक कार्यक्रम
* पवित्र दिव्य स्थलों के दर्शन का लाभ
अमरावती/दि.15 – श्री श्री रुक्मिणी-द्वारकाधीश आध्यात्मिक संस्कार केंद्र (इस्कॉन), राठी नगर, अमरावती की ओर से दक्षिण भारत यात्रा-2026 के शीर्ष तले एक भव्य और पवित्र अध्यात्मिक यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. यह यात्रा 19 फरवरी 2026 से 1 मार्च 2026 दौरान आयोजित की है. यात्रा में भक्तों को दक्षिण भारत की वैदिक परंपरा, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और प्राचीन मंदिरों का दिव्य दर्शन अनुभव करने का मौका मिलेगा. इस्कॉन अमरावती प्रतिवर्ष विविध तीर्थस्थलों के भक्तिमय यात्रा का आयोजन करती है. इसी परंपरा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी दक्षिण भारत यात्रा भक्तों को आत्मिक समाधान, अध्यात्मिक चिंतन और हरिनाम संकीर्तन का अद्वितीय अनुभव देने के लिए विशेष रूप से नियोजित की है. इस यात्रा में तिरुमला-तिरुपति का श्री वेंकटेश्वर भगवान मंदिर, येल्लोर, कांचीपुरम का शक्तिपीठ, श्रीरंगम के अद्वैत परंपरा से जुडा विशाल श्रीरंगनाथ मंदिर, मदुराई का मीनाक्षी अम्बा मंदिर, रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग, कन्याकुमारी का समुद्रसंगम व देवी मंदिर तथा थिरुअनंतपुरम के श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर आदि अनेक पवित्र स्थलों का समावेश आहे. यात्रा में सेवा-सुविधाओं का विचार करते हुए 3 एसी ट्रेन टिकट, एसी हॉटेल में आरामदायी निवास, एसी ट्रॅव्हल्सद्वारा स्थानीय प्रवास तथा हर्बल टी सहित सात्त्विक प्रसादम नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन आदि सभी सुविधाएं यात्रियों को प्रदान की जाएगी. यह यात्रा भक्तों के लिए केवल पर्यटन न रहकर एक अनमोल अध्यात्मिक साधना, आत्मिक समाधान और ईश्वर के चरणों में भक्तिभाव दृढ करने का साधन बनेगा, यह विश्वास आयोजकों ने व्यक्त किया है. इच्छुक भक्तों ने समय पर पंजीयन करने तथा यात्रा संबंधी अधिक जानकारी के लिए गोविंद दास-9404884301, सचीप्राण दास-9689427076 और मुरारी चैतन्य दास से 7972818132 इस नंबर पर संपर्क करने का आवाहन किया गया है.

Back to top button