इस्लाम पार्टी का अमरावती में धमाकेदार आगमन

शेख फारुख अहमद को जिले की कमान

* मालेगांव के पूर्व विधायक शेख आसीफ द्वारा घोषणा
अमरावती/दि.27 – मालेगांव महापालिका चुनाव में 35 सीटों पर धमाकेदार विजय प्राप्त करनेवाली पूर्व विधायक शेख आसीफ शेख रशीद की इस्लाम पार्टी का अमरावती में धमाकेदार आगाज हुआ है. पूर्व विधायक शेख आसीफ ने इंडियन सेक्युलर लार्जेस्टे असेंब्ली ऑफ महाराष्ट्र (इस्लाम पार्टी) के अमरावती जिला अध्यक्ष के रुप में शेख फारुख अहमद की नियुक्ति की. शेख फारुख ने शीघ्र जिले में मिटींग कर शहर और जिला कार्यकारिणी की घोषणा करने की बात कही.
शेख फारुख अहमद और अरबाज पठान ने इस्लाम पार्टी के सर्वेसर्वा तथा संस्थापक शेख आसीफ शेख रशीद का शाल देकर सत्कार किया. मुबारकबाद दी. इसके बाद शेख आसीफ ने फारुख अहमद को अमरावती शहर और जिले की पूरी जिम्मेदारी सौंपी. फारुख अहमद ने बताया कि, कुछ ही दिनों में मशवरा, मिटींग कर कार्यकारिणी की घोषणा होगी. पार्टी की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाएंगे. संगठन को अटल दीवार बनाएंगे. शेख आसीफ रशीद साहब के नेतृत्व में राजनीतिक पटल पर नया इतिहास रचेंगे. बैठक में संस्थापक शेख आसीफ के साथ नगरसेवक शकील जानी बेग, नगरसेवक असलम अन्सारी, पूर्व नगरसेवक शफीक अहमद, नगरसेवक इरफान अली, अरबाज खान पठान, सहारा शेख, शाहरुख अंशूभाई मौजूद थे.

Back to top button