इस्लामपुर बना ईश्वरपुर
एक और नामांतर

मुंबई/ दि. 18 – गांव व शहरों की नाम बदलने की शृंखला जारी रखते हुए राज्य सरकार ने सांगली जिले के इस्लामपुर का नाम परिवर्तित कर ईश्वरपुर कर दिया है. यह घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने विधानसभा में की. इस परिवर्तन का विधायक सदाभाउ खोत ने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि हमारी यह मांग अनेक वर्षो से थी. वालवा तहसील के लोगों की भी नाम परिवर्तन के बारे में मांग रही. खोत ने कहा कि वे ईश्वरपुर के लोगों को बधाई देते हैं, अभिनंदन करते हैं. राज्य शासन इसके पहले उस्मानाबाद, अहमदनगर और औरंगाबाद का नाम परिवर्तन कर चुका है.





