जरांगे के आंदोलन को संभालना सीएम की जिम्मेदारी
पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने दी बेहद सतर्क प्रतिक्रिया

अमरावती/दि.30 – मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मनोज जरांगे द्वारा मुंबई में ऐन गणेशोत्सव के समय आंदोलन करना शुरु किया गया है. जिसके चलते भीडभाड वाले पर्व के दौरान सरकार को अच्छी-खासी परेशानियों का सामना करना पड रहा है. वहीं अब किसानों की मांगों को लेकर प्रहार जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री बच्चू कडू भी आगामी 28 अक्तूबर को मुंबई पहुंचने वाले है. जिससे पहले बच्चू कडू ने प्रत्येक जिले में 5 से 6 सभाओं का नियोजन किया है. इसके चलते बच्चू कडू ने मनोज जरांगे द्वारा किए जा रहे आंदोलन को लेकर बेहद सावधान व सतर्क प्रतिक्रिया दी है. बच्चू कडू का कहना रहा कि, मनोज जरांगे द्वारा किए जानेवाले आंदोलन से उपजे हालात को संभालना मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है.
पूर्व मंत्री बच्चू कडू के मुताबिक कोई आंदोलन होने देना है अथवा नहीं तथा आंदोलन के बारे में क्या निर्णय लेना है और आंदोलन से उपजनेवाली स्थिति को कैसे संभालना है, यह संबंधित राज्य के मुखिया की जिम्मेदारी व कुशलता से जुडा मुद्दा है. ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मराठा आरक्षण की मांग को लेकर हो रहे आंदोलन और इससे उपजनेवाले हालात को संभालने का कौशल्य दिखाते हुए अपनी जिम्मेदारी को संभालना चाहिए.
इसके साथ ही बच्चू कडू का यह भी कहना रहा कि, किसान कर्जमाफी व गारंटी मूल्य पर 20 फीसद अधिक दाम देने के मामले में सरकार फैसला लेने हेतु काफी विलंब कर रही है. जिसके चलते किसानों व खेतीहर मजदूरों एवं उनके परिवारों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. अत: वे किसान कर्जमाफी की मांग को लेकर लगातार आंदोलन करते हुए सरकार पर दबाव बना रहे है.





