सुबह 9 बजे सभी थानेदारों को पुलिस स्टेशन में मौजूद होना अनिवार्य

पुलिस आयुकत अरविंद चावरिया की हिदायत

* हर दिन पुलिस स्टेशन में आते ही और रात 9 बजे जाते समय सीपी के ग्रुप में फोटो अपलोड करना जरूरी
अमरावती / दि.5 – पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने पदभार संभालने के बाद विविध घटनाओं के समय पुलिस स्टेशन के प्रभारी मौजूद रहने तथा नागरिकों की शिकायतों का तत्काल निवारन करने के मकसद से सभी थानेदारों को हर दिन सुबह 9 बजे पुलिस स्टेशन में उपस्थित रहना अनिवार्य किया है. साथ ही पुलिस स्टेशन में आते ही सीपी के ग्रुप में मौजूद होने का फोटो अपलोड करने की हिदायत दी है साथ ही रात 9 बजे पुलिस स्टेशन से जाते समय भी इसी तरह की प्रक्रिया पूर्ण कर रोडकॉल देना अनिवार्य किया है.
पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने पदभार संभालने के बाद अकेले ही सुबह के समय शहर के विभिन्न परिसरों में मॉर्निंग वॉक करते समय नागरिकों से चर्चा कर शहर की विभिन्न समस्याओं को जानने का प्रयास किया है और उसके मुताबिक वे निर्णय भी ले रहे है. पुलिस स्टेशन में थानेदार हमेशा सुबह 10 बजे के बाद आकर दोपहर 2 बजे चले जाते थे और शाम को 6 बजे के बाद ही पुलिस स्टेशन में दिखा ेकरते थे. इस दौरान कोई गंभीर घटना अथवा नागरिकों द्बारा पुलिस स्टेशन में आनेवाली शिकायतों का निवारण नहीं होता था. इस कारण पुलिस आयुक्त अरिवंद चावरिया ने सभी थानेदारों को हर दिन सुबह 9 बजे पुलिस स्टेशन में मौजूद रहना अनिवार्य किया है साथ ही उन्होंने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों को सुबह 9 बजे पुलिस स्टेशन में आते ही अपने मोबाइल से फोटो खिंचकर सीपी के ग्रुप पर अपलोड करने की सूचना दी है. इसी तरह रात 9 बजे भी पुलिस स्टेशन से जाते समय फोटो अपलोड करने है और रोड कॉलिंग भी होता है. इसके अलावा कंट्रोल रूम से सुबह ग्रुप कॉल भी किया जाता है. जिसमें सभी की प्रेझेंटी लगाई जाती है. बताया जाता है कि पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने आम नागरिकों की सुविधा के लिए यह कदम उठाया है. नागरिकों की शिकायते कभी भी पुलिस स्टेशन में आती है. इस कारण 24 घंटे पुलिस अधिकारियों का मौजूद रहना जरूरी होता है. अनेक बार गंभीर मामले भी आते है, ऐसे समय थानेदार का रहना आवश्यक रहता है. जिससे कानून व सुव्यवस्था का प्रश्न निर्माण नहीं होता. उचित मार्गदर्शन व कार्रवाई करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अथवा निरीक्षक रहना जरूरी है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने यह कदम उठाया है. उनकी सूचना के बाद हर दिन सभी पुलिस स्टेशन में थानेदार सुबह 9 बजे उपस्थित होने लगे है और रात 9 बजे पुलिस गिनती होने के बाद पुलिस स्टेशन से रवाना हो रहे है.
* विभिन्न इलाकों का लेते है जायजा
पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया हर दिन सुबह मॉर्निंग वॉक करते समय शहर के विभिन्न इलाको में पहुंचकर वहां का जायजा करते है. साथ ही नागरिकों से चर्चा कर समस्याओं की जानकारी लेते है. कानून व सुव्यवस्था अबाधित रखने की दृष्टी से जो कदम उठाने होते है उस पर तत्काल निर्णय भी लेते है. नागरिकों को पुलिस स्टेशन में आने के बाद न्याय मिले और उनकी शिकायतों का निवारण हो, इसी मकसद से वे प्रयासरत है.

Back to top button