ऐन लक्ष्मीपूजन वाले दिन हुई बारिश
दीपावली के उत्साह पर फिरा पानी

अमरावती/दि.22 – गत रोज जहां एक ओर हर तरफ दीपावली के पर्व को लेकर उत्साह वाला वातावरण था, वहीं दोपहर बाद हुई बारिश ने त्यौहार के उत्साह पर पानी फेरने का काम किया. जिसके चलते जिले में हर ओर अच्छा-खासा हडकंप देखा गया. क्योंकि दीपावली के पर्व को लेकर लोगों द्वारा अपने घरों व दुकानों के सामने की गई तैयारी बर्बाद होने का खतरा पैदा हो गया था.
बता दें कि, विदर्भ से मानसून के वापिस लौट जाने के चलते वातावरण में शुष्कता आ गई है तथा दिन के समय गर्मी व रात के समय उमस महसूस हो रही है. इसी दौरान मौसम विभाग ने 21 से 23 अक्तूबर के दौरान लक्ष्मीपूजन, बलि प्रतिपदा व भाईदूज जैसे पर्वों पर हलकी-फुलकी बारिश होने की संभावना जताई थी और इसी संभावना के अनुरुप कल दोपहर बाद ऐन दीपावली के पर्व वाले दिन अमरावती शहर सहित जिले के कई ग्रामीण इलाको में अचानक ही पानी बरसना शुरु हो गया था. जिसके चलते विगत कई दिनों से दीपावली की तैयारी कर रहे और कल उन तैयारियों पर अमल कर रहे लोगों में अचानक ही शुरु हुई बारिश के चलते अच्छा-खासा हडकंप मच गया. हालांकि कुछ देर पानी बरसने के बाद मौसम एक बार फिर पहले की तरह खुल गया. जिसके बाद सभी लोगों ने उत्साह से पर्व की तैयारियों में जुटते हुए बडी धूमधाम के साथ दीपावली का पर्व मनाया.





