आज फिर झमाझम
16 तक लगातार बारिश होने के आसार

* पानी बरसने से तापमान लुढका, उमस गायब
अमरावती/दि.12 – विगत कुछ दिनों से बारिश के नदारद रहने के चलते वातावरण में काफी हद तक उमस भर गई थी और लोगबाग बारिश का इंतजार करते हुए हलाकान हो गए थे. वहीं गत रोज भी सुबह से लेकर दोपहर तक अच्छी-खासी धूप पड रही थी. लेकिन दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट बदली और आसमान में काले घने बादल छाने के साथ ही बिजली की तेज गडगडाहट के साथ झमाझम बारिश होनी शुरु हुई. इससे तापमान में एक झटके साथ गिरावट दर्ज की गई और मौसम सर्द हो गया. जिसके चलते सभी को उमस से छुटकारा मिला और सभी ने राहत की सांस ली. वहीं अब मौसम विभाग ने आज 12 सितंबर को भी झमाझम बारिश होने का अनुमान जताया है. साथ ही संभावना व्यक्त की गई है कि, अब 16 सितंबर तक लगातार बारिश होती रहेगी.
इस संदर्भ में स्थानीय मौसम विज्ञानी प्रा. अनिल बंड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मान्सून में बहुए बदलाव के चलते 11 से 16 सितंबर तक अमरावती शहर व जिले सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र में चहुंओर हलके व मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. वहीं पूर्वी विदर्भ तथा यवतमाल व वाशिम जिलो में मूसलाधार बारिश होने की भी संभावना है. ज्ञात रहे कि, इस बार का मान्सून विदर्भ सहित समूचे देश के लिए काफी अच्छा रहा और अगस्त माह के दौरान विदर्भ में मान्सून शानदार रहने के चलते अच्छी बारिश हुई. जिसकी वजह से सभी छोटे-बडे बांधों सहित तालाबों व नदी-नालों में जलस्तर बढा हुआ दिखाई दे रहा है.
* तापमान लुढका
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अमरावती में गुरुवार को 27 मिमी बारिश दर्ज की गई. जिसके चलते अमरावती का अधिकतम तापमान लुढककर 32.4 डिग्री सेल्सीअस तक जा पहुंचा. वहीं सबसे कम तापमान 28.6 डिग्री वाशिम जिले में दर्ज किया गया. इसके साथ ही गत रोज वर्धा में 20 मिमी, गोंदिया में 19 मिमी व नागपुर में 11 मिमी बारिश दर्ज की गई. जिसके चलते समूचे विदर्भ क्षेत्र के लगभग सभी शहरों व जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.





