सर्वत्र झमाझम, किसान खुश

बारिश के नये दौर से अनेक भागों में जल भराव

* अगले तीन दिनों तक समूचे विदर्भ में मूसलाधार की संभावना
* अमरावती जिले में भी अधिकांश हिस्से तर बतर
अमरावती/ दि. 13 – बारिश का बेताबी से इंतजार कर रहे विदर्भ के लगभग सभी भागों में आज सबेरे से मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार जोरदार , झमाझम बरसात से कृषक वर्ग खिल उठा है. यह बारिश बोयी गई फसलों के लिए नव संजीवनी मानी जा रही है. वहीं इससे चारा पानी की भी किल्लत दूर होने का अनुमान किया जा रहा है. दूसरी ओर मौसम विभाग ने संपूर्ण विदर्भ के लिए 17 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने एवं अमरावती, अकोला सहित संभाग के लिए घनघोर वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है. जिससे प्रशासन ने खबरदारी भी रखने कहा है.
* जिले में सर्वत्र धुआंधार
मौसम विभाग ने 13 से 17 अगस्त दौरान पश्चिम विदर्भ के पांचों जिलों में बारिश का जो अंदाज व्यक्त किया था. वह आज सबेरे से लगी झडी से सही साबित होने जा रहा है. जिले के परतवाडा, अचलपुर, धारणी, चिखलदरा, अंजनगांव, दर्यापुर, मोर्शी, तिवसा सभी तहसीलों से मूसलाधार बारिश की झडी के समाचार दोपहर तक प्राप्त हुए थे. उसी प्रकार अमरावती शहर में भी अनेक जगहों पर जल जमाव की खबरें मिल रही थी. जिसे देखते हुए दमकल विभाग अलर्ट मोड पर रहा.
* जनजीवन प्रभावित
सुबह से ही शुरू हुई रिमझिम बरसात ने दोपहर होते- होते घनघोर रूप ले लिया था. जिससे अनेक क्षेत्र में जनजीवन और कामकाज प्रभावित हुआ. नियोजित कार्यक्रमों में जहां उपस्थिति पर असर पडा.् वहीं शालाओं और कार्यालयों में भी उपस्थिति कम होने की जानकारी दी गई. बारिश के कारण लोगों ने आज के काम कल पर टाल दिए.
* खेतीबाडी के लिए संजीवनी
आज की बारिश की झडी को खेती किसानी के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए कृषकों ने कहा कि देर से बोयी गई तुअर और कपास के साथ ही अन्य फसलों के लिए बारिश का एक दौर अत्यावश्यक था.फसले सूखने लगी थी. अगस्त के 10 दिनों में अपेक्षित बारिश नहीं होने से गांव देहातों में चिंता पसरी थी. अगले चार दिनों तक अमरावती संभाग के पांचों जिलों के लिए ऑरंेंंज और यलो अलर्ट दिए गये हैं.
14 अगस्त
ऑरेंज अलर्ट – नागपुर, गोंदिया, भंडारा, गडचिरोली, चंद्रपुर, वर्धा, यवतमाल.
यलो अलर्ट- अमरावती, अकोला, बुलढाणा, वाशिम, हिंगोली, परभणी, नांदेड, जालना, बीड, नगर, पुणे.
15 अगस्त
ऑरेंज अलर्ट- अमरावती, अकोला, वाशिम, बुलढाणा, यवतमाल, वर्धा, चंद्रपुर, गडचिरोली.
यलो अलर्ट- नागपुर, जालना, हिंगोली, परभणी, नांदेड,
16 अगस्त
ऑरेंज अलर्ट- अकोला, बुलढाणा, अमरावती, पुणे
यलो अलर्ट- वाशिम, जालना, हिंगोली, नांदेड, परभणी, धुले, नंदुरबार, कोल्हापुर.

Back to top button