जगदीश गुप्ता और रवि राणा उतरे मैदान में
विलास नगर-मोरबाग में दीपक साहू सम्राट के पाना का जोर

* प्रत्येक गली और बस्ती में सम्राट को विजयी बनाने का माहौल
* प्रतिष्ठा की सीट बनी
अमरावती /दि.11 – महानगर पालिका प्रभाग क्र. 6 विलास नगर-मोरबाग में युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार दीपक साहू सम्राट का चुनावी अभियान अब प्रचार के अंतिम तीन दिन निर्णायक रहने से रविवार को प्रचार के सुपर संडे में स्वयं युवा स्वाभिमान विधायक रवि राणा और शिवसेना शिंदे गट के नेता जगदीश गुप्ता मैदान में उतर गये हैं. विलास नगर की तीन गलियों के अलावा साहू बाग, कपिल वस्तु नगर, रमाबाई आंबेडकर नगर, बुध्द विहार और चप्पे-चप्पे पर दीपक साहू का पाना पहुंचाने की कोशिश सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ की गई. यह सीट अब बीजेपी के साथ साथ रवि राणा और जगदीश गुप्ता के लिए भी साख की बात बन गई है. रविवार दोपहर बाद गुप्ता और विधायक राणा द्बारा उपरोक्त भागों में जोरदार प्रचार कर पाना को विजयी बनाने का आवाहन किया गया.
रैली का एरिया के पुरूषों और महिलाओं ने जोरदार स्वागत किया. पाना निशानी लहराते हुए जमकर नारे लगाए. दीपक साहू द्बारा किए गये वादों को सुना और प्रतिसाद दिया. इस समय पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता, युवा स्वाभिमान मार्गदर्शक राणा और कई गणमान्य उपस्थित थे. संपूर्ण परिसर पाना के जयकारे से गूंज उठा था.
प्रभाग की हर गली, हर मोहल्ले और हर बस्ती में दीपक साहू सम्राट के पक्ष में जबरदस्त माहौल का दावा किया जा रहा है. उनकी प्रचार पदयात्राओं में लोग बढते जा रहे हैं. महिलाओं का सहभाग विशेष रूप से उल्लेखनीय होने का दावा समर्थक कर रहे हैं. प्रभाग क्रमांक 6 में पाना निशानी चर्चा का विषय बन गई है.
सर्वश्री मंटो साहू, किशोर गुप्ता कटलरी वाले, दीपक गौर, भैया लाल, महेश किल्लेकर, पप्पू चूनेवाले, मनोज गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, सोयल गौर, रोशन गुप्ता, अभिषेक साहू भागचंद, निकलेश साहू, हरीश साहू, आयुष साहू, आयुष घटोरिया, प्रकाश परमार, सूरज चढार, गोलू चढार, करण गुप्तासंजय संकत, अशोक गुप्ता बारदानेवाले, महेश किल्लेकर, मनोज साहू, भूपेंद्रसिंह ठाकुर, गोपाल श्रीवास्तव, राजेश कुल्फीवाले, अंकेश दलाल, राकेश साहू, लखन ठाकुर, सुरेश फनसे, राजू श्रीवास, अंकेश वायरमेन, आनंदीलाल गोलू अहीरवार, चौहान काका, मंटूलाल साहू, साहिल श्रीवास, मुकेश कुशवाहा, राजू साहू (गंगा ऑयल मिल), विनोद अष्टोनवाले, बिहारी साहू, रूपेश साहू, रोहित साहू, रामदेव, अरुण पटेरिया, रामचंद्र गुप्ता, रवि पंजापी, सुरेश हेडा, राजू नांगलिया सहित सैकडों कार्यकर्ता और समर्थक हर कदम पर साथ चल रहे हैं.





