जहर गटककर किसान ने की आत्महत्या

धामणगांव रेलवे तहसील के निंभोरा बोडखा ग्राम की घटना

धामणगांव रेलवे/दि.22  – धामणगांव तहसील के निंभोरा बोडखा ग्राम में एक 40 वर्षीय किसान ने कर्ज से परेशान होकर जहर पीकर आत्महत्या कर ली. मृतक किसान का नाम विवेक नवीन तिवनिया है.
जानकारी के मुताबिक विवेक तिवनिया के पास 5 एकड कृषि भूमि थी. जिस पर सेंट्रल बैंक का 1.70 लाख का कर्ज था. कर्ज की चिंता व आर्थिक तंगी से परेशान होकर किसान ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद तुरंत किसान को ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया. हालत बिगडने के बाद यवतमाल के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान किसान की मौत हो गयी. मृतक किसान विवेक अपने पीछे पत्नी, एक बेटा, एक बेटी, माता-पिता ऐसा भरा पूरा परिवार शोकाकुल छोड गये है. इस घटना से संपूर्ण गांव में शोक की लहर व्याप्त है.

Back to top button