10 थर वाले मानव पिरामिड के साथ जय जवान गोविंदा पथक ने बनाया रिकॉर्ड

मुंबई/दि.16- यहां के घाटकोपर परिसर में मनसे के गणेश चुगल व अरविंद गिते मित्र परिवार द्वारा आयोजित दहीहांडी में जोगेश्वरी परिसर से वास्ता रखनेवाले जय जवान गोविंदा पथक ने 10 थर वाला मानव पिरामिड साकार करते हुए विश्व रिकॉर्ड बना दिया. यह कारनामा जय जवान गोविंदा पथक की महिला व पुरुष दोनों टीमों द्वारा किया गया.





