जैन समाज एक सेवाभावी समाज

विधायक संजय खोडके का सरहाना

*गुणवत्ता प्राप्त छात्रों का सम्मान समारोह
* ओसवाल संघ द्वारा स्व. पूनमचंदजी जूजमजलजी भंसाली की स्वर्ग स्मृति का आयोजन
अमरावती /दि.21 – जैन समाज एक सेवाभावी समाज है. इस समाज द्वारा सेवा कार्य का परमो धर्म: मानकर उस पर चलने का प्रयास िेकया जाता है . राज्य में आज भी जैन समाज का सेवा कार्य में सबसे पहले नाम लिया जाता है. ऐसा प्रतिपादन विधायक संजय खोडके ने दिया.
स्थानीय बडनेरा मार्ग पर स्थित दादावाडी संस्थान में रविवार को अल्पसंख्यक कहे जाने वाले जैन समाज के गुणवत्ता प्राप्त छात्रों का सम्मान ओसवाल संघ द्वारा स्व. पूनमचंदजी जूजमलजी भंसाली की स्मृति मे आयोजित किया गया. इस अवसर पर बोल रहे थे.
ओसवाल संघ के अध्यक्ष अनिल बोथरा की अध्यक्षता में केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजयकुमार भांगडिया, विजय कुमार भंसाली, ओसवाल संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय आंचलिया, राजेंद्र बुच्चा, ओसवाल संघ के भावी अध्यक्ष प्रकाश भंडारी नगीनचंद बुच्चा, अमृतभाई मुथा आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.
विधायक संजय खोडके ने कहा कि, अच्छे कार्य करने वालों को प्रोत्याहित करना उन्हें प्रेरित करना यह समाज का कर्तव्य होता है. विशेष कर युवा पिढी को जब समाज की ओर से प्रोत्साहित किया जात है. तो वह भविष्य में उससे भी अधिक सफल बनाने तथा समाज का नाम रोशन करने का प्रयाास करते है. इसलिए हमें बच्चों का प्रोत्साहित करते रहना चाहिए साथ ही उनके द्वारा अर्जित की गई सफलता की सरहाना करनी चाहिए ऐसा आवाहन उन्होंने किया.
पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र बुच्चा ने कहा कि, किसी कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए कडी मेहनत की आवश्यकता होती है. आपकी क्षमता को पहचान कर उसके अनुरूप किए गए हर कार्य हमें खुद में विश्वास दिलाने के साथ ही सफलता की मंजिल को ओर ले जाता है.
डॉ. विजयकुमार भांंगडिया ने कहा कि, माता-पिता के साथ बच्चो की इस सत्कार समारोह पश्चात जिम्मेदारी और बढी है. ज्यादा मेहनत कर आगे बढेंगे , तो ही सफलता अर्जित होगी, आम तौर पर बच्चे एक ही पढाई के पीछे भागने का प्रयास करते है. लेकिन अब पढाई में भी सफलता के पायदान खुले है. जिससे एआई व आई आईटी जैसे पाठ्यक्रमों में नए आयाम खुलने लगे है. उनका इस्तेमाल कर अगर बच्चे खुद के पैरों पर खडा होने का प्रयास करें तो उन्हें कम मेहनत में ज्यादा सफलता मिल सकती है. क्योंकि इन क्षेत्र में उनके लिए प्रतिस्पर्धा कम रहेगी. इसके अलावा सीए के क्षेत्र में भी अब कम मेहनत के साथ अधिकाधिक सफलता हासिल करना आसान है विशेष कर उन्होंने बच्चों से आवाहन किया कि अगर वे चाहेें तो केशरबाई लाहोटी महावद्यिालय में 3 से 5 बजे तक करियर गाइडेंस के लिए मुझसे मिल सकते है, ऐसा आवाहन करते हुए उन्होंने अंत में ‘जिंदगी आसान नहीं होती, उसे आसान बनाना पडता है, कुछ अंदाज से, कुछ नजर अंदाज से…’ इन पंक्तियों के साथ उन्होंने अपने शब्दों को विराम दिया.
कार्यक्रम में 10 वीं के वीर कुचेरिया, अनन्या कोचर, ख्याति सावला, नैतिक मुणोत, नैतिक बरडिया, जिन्शू ओसवाल, वंश पितलिया, चेतना खिंवसरा, श्रेया सामरा, मााला कटारिया तथा कक्षा 12 वीं के नील गांधी, गरिमा मुणोत, पूर्वा, सिंघवी, सम्यक गोलेच्छा, नीधि संकलेचा, आयुष सिंघवी, वीर बरडिया, लक्ष्य सामरा, आकांक्षा खिंवसरा के साथ ही सीए फाइनल की परिक्षा उत्तीर्ण सिमरन चोपडा व समकित सावला को आईआईएम उदयपुर से पोस्ट गे्रजुएट होने पर सम्मानित किया.

*सेवा कार्य में हमेशा अग्रसर है जैन समाज
गया. इस आयोजन को सफल बनाने ओसवाल संघ युवा सदस्य गौरव लुनावत, धमेंद्र मुणोत, अभिषेक नहाटा, आदित्य कोठारी ने विशेष सहयोग दिया. कार्यक्रम का संचालन ओसवाल संघ के सचिव अनलि मुणोत तथा आदि आभार अभिषेक नाहटा ने माना. प्रायोजक के रूप में स्व. पूनमचंद जूजलमल भंगाली परिवार की ओर से विजयकुमार भंसाली, परेशभाई भंसाली, रतनभाई भंसाली, शीतल भंसाली, आदि ने अथक परिश्रम किए गए इस अवसर पर अभय बुच्चा अजय जैन, हरीश गांधी, हेमंत बोथरा, प्रेम बोकडिया, अरिवंद लुंकड, महावीर, भंडारी, महेंद्र भंसाली, मानक ओस्तवाल, मनीष सावला, मनीष िंसंघवी, नरेश कंठालिया, पदम देवडा, हुकमीचंदा सावला, प्रदीप सोजतिया, प्रकाश वैद, राहुल भंडारी राजेश बोकरयिा, शैलेष कुचेरिया, शीतल कोठारी, सुदर्शन चोरडिया, सुरेश जैन, सुरेश साबदा, विनोद जागंडा, यश चोरडिया समेत बडी संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे.

Back to top button