600 दिव्यांगों को जयपुर फुट

पीडीएमएमसी का शानदार उपक्रम

* भाउ साहब देशमुख जयंती उत्सव
* रेड क्रास और आर्कीटेक्ट मणियार का भी योगदान
अमरावती/ दि. 14 – श्री शिवाजी शिक्षा संस्था संचालित पीडीएमएमसी द्बारा भाउसाहब देशमुख की जयंती उत्सव पर इस बार जयपुर फुट वितरण का उपक्रम भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, आर्कीटेक्ट रामेश्वर मणियार, अंबादास खोब्रागडे फाउंडेशन के सहकार्य से किया जायेगा. यह जानकारी आज दोपहर पत्रकार परिषद में दी गई. 18 से 27 दिसंबर दौरान जयपुर फुट शिविर कार्यान्वित रहेगा. जिले के गांव देहातों से लगभग 600 दिव्यांगो को इसका लाभ मिलने का दावा इस समय किया गया.
पत्रकार परिषद में शिवाजी शिक्षा संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीप बाबू इंगोले, कार्यकारिणी सदस्य हेमंत कालमेघ, अधिष्ठाता डॉ. ए.टी. देशमुख, प्राचार्य डॉ. किशोर मालोकार, रामेश्वर मणियार, संदीप पुंडकर, रजनी अंबादे, आकाश अंबादे, प्रभज्योत सिंह बछेर आदि की उपस्थिति रही.
पालकमंत्री का विशेष सहकार्य
इस समय बताया गया कि कार्यक्रम हेतु पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के कार्यालय और विशेष कार्याधिकारी योगेश कोठेकर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश आसोले, मनपा के डॉ. विशाल काले का सक्रिय सहयोग प्राप्त हो रहा है. इस समय अंतर्राष्ट्रीय ख्याति की रजनी अंबावे की अनेक कृतियों का विषय प्रदर्शन आयोजित किया गया है. रेड क्रॉस के अध्यक्ष डॉ. किशोर मालोकार के मार्गदर्शन में सभी सभासद सक्रिय है. यह उपक्रम दिव्यांग बांधवों के लिए ‘उमेद पंख विश्वासाचे’ सिध्द होने की अपेक्षा आयोजकों ने व्यक्त की.

Back to top button