सरपंच पद हेतु जाजू और साबू के नामांकन
श्री माहेश्वरी पंचायत त्रिवार्षिक चुनाव

* कार्यकारिणी के लिए 21 उतरे मैदान में
* एड. रामपाल कलंत्री है मुख्य चुनाव अधिकारी
अमरावती/ दि. 26- श्री माहेश्वरी पंचायत के त्रैवार्षिक चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को पूर्ण हो गई. सरपंच पद के लिए सुरेश बालकिसन साबू एवं नवलकिशोर कुंजीलाल जाजू के नामांकन आने की जानकारी चुनाव अधिकारियों ने दी. जरूरत पडी तो आगामी 7 दिसंबर को मतदान कराया जायेगा. कार्यकारिणी के 15 सदस्य पदों हेतु 21 प्रत्याशी मैदान में आए हैं. अभी उम्मीदवारी पीछे ली जा सकती है. फिर भी बताया गया कि निवर्तमान कार्यकारिणी के अनेक सदस्यों ने पुन: नामांकन किए हैं. समाज के लिए कार्य करने की इच्छा जताई है. बता दे कि एड. रामपाल कलंत्री पंचायत चुनाव के मुख्य अधिकारी हैं. उन्हें एड. राजू महेंद्र और एड. लढ्ढा सहकार्य कर रहे हैं.
कार्यकारिणी सदस्यों के लिए दाखिल नामांकन में सर्वश्री संदीप विठ्ठलदास बागडी, बिहारीलाल मदन गोपाल बूब, राधेश्याम रामकिसन भूतडा, डॉ. नंद किशोर रामजीवन भूतडा, राजेश पन्नालाल चांडक, विजय प्रकाश ठाकुरदास चांडक, सुरेशकुमार जयकिसन चांडक, विनोदकुमार भगवानदास डागा, विनोद बालकिसन जाजू, अशोककुमार सीताराम जाजू, अशोक कुमार सीताराम जाजू, एड. नंदकिशोर भीकमचंद कलंत्री, मधुसूदन कमल किशोर करवा, चंदनकुमार अमरचंद मंत्री, अमित रामावतार मंत्री, घनश्याम रामकिसन नावंदर, संजयकुमार मुरलीधर राठी, ठाकुरदास बालकिसन राठी, प्रमोद रामपाल राठी, जयप्रकाश मुलतानमल सारडा, एड. कमलकिशोर रामप्रसाद सोनी का समावेश हैं.
उल्लेखनीय है कि शहर के प्रतिष्ठित माहेश्वरी समाज की श्री माहेश्वरी पंचायत सर्वोच्च संस्था है. संस्था ने पिछले वर्ष श्री माहेश्वरी भवन का नवनिर्माण संपन्न किया. उसी प्रकार वार्षिक तथा परंपरागत आयोजन श्री माहेश्वरी पंचायत नित्य रूप से किए जाते रहे हैं. श्री पंचायत की सभासदों की सूची के अनुसार 2045 वोटर्स रहने की जानकारी हैं. साथ ही चुनाव को सर्व सम्मति से कराए जाने पर भी जोर दिया जा रहा है.





