धूमधाम से मनाया गया जलाराम बाप्पा जयंती उत्सव
सुंदर कांड, श्याम भजन, आरती पूजन और महाप्रसाद का आयोजन

चांदूर रेल्वे/दि.30 – चांदूर रेल्वे शहर में चदाराणा परिवार की और से स्थानीय संता बाई यादव मंगल कार्यालय जलाराम बाप्पा 226 वीं जयंती उत्सव मनाया, जिसमें सुंदर काण्ड, श्याम भजन,आरती पूजन कर भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया था.
शहर में बुधवार सुबह जलाराम बापा जयंती उत्सव स्थानीय संता बाई यादव मंगल कार्यालय कार्यालय में सुबह जलाराम बापा फोटो पूजन,आरती कर भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया. जिसके पूर्व संध्या में मंगलवार शाम सचिन गिरधारीलाल चंदाराणा इनके निवासस्थान पर सुंदर कांडा और श्याम प्रेमियों के लिए भजन गायक आशिष जालान की ओर से श्याम भजन प्रस्तुत किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने सचिन चंदाराणा, निलेश चंदाराणा, प्रफुल्ल चंदाराणा, स्नेहल चंदाराणा, जयश्री चंदाराणा, शितल चंदाराणा, विरल एवम् सेजल चंदाराणा, राम, तिलक, वल्लभ, हिंताश चंदाराणा, धर्मेश सूचक, पूनम सूचक, हिमांशू, नित्यम सूचक, विक्की राय, दीपक भारूका, पिंटू बोबडे, हर्षल वाघ, गोलू जालान, संजय उज्जैकर, प्रविण शर्मा, प्रशांत माकोडे, सतिश जैस्वाल, चंदू बगाडे, सुनिल राऊत ने अथक प्रयास किए.





