शहर में ईद-ए-मिलाद पर बडी शान से निकला जुलूस ए मोहम्मदिया
हाथीपुरा मिस्किन शाह मस्जिद के वसी मैदान से हुई जुलूस की शुरुआत

* खतिबो इमाम मौलाना मुफ्ती सरफुद्दीन सहाब नेतृत्व में निकाला गया जुलूस
* विधायक संजय खोड़के, बबलू शेखावत, विलास इंगोले ने जुलूस में शामिल सभी को दी मुबारकबाद
* पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने किया जुलूस ए मोहम्मदिया का स्वागत
अमरावती/दि.5 – आज ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर शहर में जुलूस-ए-मोहम्मदिया निकाला गया. हाथीपुरा स्थित मिस्कीन शाह मस्जिद से शुरू हुआ यह जुलूस शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरा और हैदरपुरा में इसका समापन हुआ. जुलूस का नेतृत्व मौलाना मुफ्ती सरफुद्दीन साहब ने किया. जुलूस में शामिल विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधायक संजय खोड़के, पूर्व महापौर विलास इंगोले व कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत सहित शहर के अनेकों गणमान्यों ने मौजूद रहकर जुलूस में शामिल सभी मुस्लिम समाजबंधुओं को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी. इसके साथ ही शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने भी जुलूस का स्वागत किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
जुलूस में शामिल अंजुमनों के लिए शरबत, पानी, नाश्ता, फल और अन्य सुविधाएं प्रदान की गईं. जुलूस का समापन सलातो सलाम और दुआ के साथ हुआ. ईद-ए-मिलादुन्नबी पर्व के चलते शहर को रोशनियों से सजाया गया है और मस्जिदें आकर्षक ढंग से सजी हुई हैं. शहर के चौराहों, चौक, मस्जिदों और दरगाहों पर रोशनी की गई है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शहर में ईद मिलादुन्नबी की तैयारियों को लेकर जोश और उत्साह का माहौल है. लोग बड़ी संख्या में जुलूस में शामिल हुए और इस पवित्र अवसर को मनाया.





