भातकुली में जनसुरक्षा विधेयक की जलाई होली

कांग्रेस ने महायुति सरकार का किया निषेध

टाकरखेडा संभु/दि.22 -महाराष्ट्र विधानसभा में हालही में परित किए गए जनसुरक्षा विधेयक का भातकुली तहसील और शहर कांग्रेस की ओर से तीव्र विरोध किया गया. लोकतंत्र और संविधान का उल्लंघन करने वाले इस विधेयक की होली जलाकर कांग्रेस पदाधिकारियों ने तहसील कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन दौरान तहसीलदार अजित कुमार येडे का ज्ञापन देकर विधेयक रद्द करने की मांग की गई. इस समय महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस सचिव हरिभाउ मोहोड, भातकुली तहसील अध्यक्ष श्रीकांत बोंडे, पूर्व सभापति जयंतराव देशमुख, अल्पसंख्यक अध्यक्ष मुकंदर खा पठान, जिला महासचिव डॉ. रमेश बोरा, शहर अध्यक्ष नरेंद्रसिंग ठाकुर, सेवा दल अध्यक्ष मयूर देशमुख, पूर्व नगर सेवक खलिल भाई, प्रभाकर धनदर, उपसरपंच अभय देशमुख, अभय वंजारी, अंकुश जुनघरे, नरेंद्र मकेसर, दिनेश ठाकरे, नीलेश कडू, संजय खोडस्कर, वैकुंठ देशमुख आदि उपस्थित थे.

Back to top button