साई नगर की दिपा इंग्लिश स्कूल में मनाया गया जन्माष्टमी महोत्सव

अमरावती /दि. 19 – दीपा एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित दीपा इंग्लिश प्राइमरी स्कूल साईनगर, अमरावती में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर बच्चों ने दहीहंडी का आनंद लिया.
कृष्ण जन्माष्टमी पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाई जा रही है. इस पावन अवसर पर दीपा इंग्लिश प्राइमरी स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कक्षा एक के विद्यार्थियों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा में कृष्ण जन्माष्टमी मनाई. बच्चों द्वारा संगीत के माध्यम से प्रस्तुत कृष्ण-सुदामा भेंट एक आनंदमयी कार्यक्रम था. इसी प्रकार, कृष्ण की ग्वालनियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य अत्यंत मनमोहक था. इसके बाद, बालगोपालों ने बारी-बारी से दही-हांडी बनाई और गोपालकालों का आनंद लिया.
कक्षा 1 की कक्षा शिक्षिकाएं श्रीमती चेतना दंड, श्रीमती शिल्पा गाडगे, अनु सिंह ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अथक परिश्रम किया. दीपा इंग्लिश प्राइमरी स्कूल, साईनगर अमरावती की प्रधानाचार्या वैशाली चिखलकर (रौदलकर), उज्वला चिखलकर और सुदेश तोतेवार के साथ-साथ सभी शिक्षक और गैर-शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button