कल राधाकृष्ण मंदिर में धुमधाम से मनाई जाएगीं जन्माष्टमी

श्री माहेश्वरी राधाकृष्ण मंदिर का आयोजन

अमरावती /दि.15 – कल धंनराज लेन स्थित श्री माहेश्वरी राधाकृष्ण मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धुमधुाम से मनाई जाएगी जिसमें सुबह से ही मंदिर परिसर को रोशनाई से सजाया जाएगा और भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक व अलोैकिक श्रृंगार एवं आरती केे पश्चात भाविको को दर्शन करवाए जाएगे और पंच मेंवे का प्रसाद वितरीत किया जाएगा.
रात 9 बजे से नवल चांडक, पप्पु छांगानी, विनोद चांडक, अपनी सुमधुर वाणी में भजनो की प्रस्तुति देंगे और रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोशोत्सव के उपरान महाआरती के पश्चात माखन मिश्री और पंजीरी का प्रसाद वितरीत किया जाएगा. जिसमें सभी से भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोशोत्सव का लाभ लेने का अनुरोध समिति द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ती के माध्यम से संजय कुमार राठी ने कि या है.

Back to top button