- पत्रकार दिवस के उपलक्ष्य में हुआ भावपूर्ण सत्कार
अमरावती – विगत 6 जनवरी को मनाये गये पत्रकार दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय जेसीआय अमरावती क्लब द्वारा दैनिक अमरावती मंडल तथा दैनिक मातृभुमि के प्रबंध संपादक अनिल अग्रवाल का मंडल कार्यालय पहुंचकर भावपूर्ण सत्कार किया गया. साथ ही संपादक अनिल अग्रवाल की अध्यक्षतावाले जिला मराठी पत्रकार संघ द्वारा जिला मराठी पत्रकार भवन में स्थानीय विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई अभ्यासिका व ई-लाईब्रेरी के लिए भी उनका अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर जेसीआय अमरावती के अध्यक्ष संतोष मालाणी, सचिव जयेश पनपालिया, पूर्व अध्यक्ष गोपाल लढ्ढा व गोपाल बजाज, कोषाध्यक्ष रविंद्र निंबालकर तथा कार्यकारिणी सदस्य अमन साहू व अखिलेश राठी आदि उपस्थित थे.






