पूर्व मंत्री बच्चू कडू को जीवन गौरव पुरस्कार
किसान आंदोलन में योगदान के चलते किया गया चयन

अकोला /दि.26 – किसान आंदोलन में किए गए उल्लेखनीय कार्य और दिव्यांगों के लिए किए गए प्रयासों के लिए प्रहार संगठन के संस्थापक अध्यक्ष तथा पूर्व मंत्री बच्चू कडू को जीवन गौरव पुरस्कार घोषित किया गया है.
सेवा समिति के अध्यक्ष शिवाजी म्हैसने, कार्याध्यक्ष एड. संतोष भोरे और स्वागताध्यक्ष अन्नपूर्णेश पाटिल ने प्रेस कांफ्रेस में उक्त जानकारी देते हुए कहा कि, पिछले 17 वर्षों से शहर में आयोजित राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज को 57 वीं पुण्यतिथि के पुण्मस्मरण समारोह में बच्चू कडू को सम्मानित किया जाएगा. इस महोत्सव में प्रबोधनात्मक कार्यक्रमों की भरमार रहेगी. जिला परिषद कर्मचारी भवन में 27 और 28 दिसंबर को यह महोत्सव आयोजित होगा. 27 दिसंबर को सुबह 6 बजे गायत्री परिवार के डॉ. अजय उपाध्याय के नेतृत्व में सामूहिक ध्यान एवं राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की प्रतिमा का पूजन किया जाएगा. इसके बाद राजराजेश्वर मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी. महोत्सव का उद्घाटन दोपहर 12 बजे होगा. उद्घाटनकर्ता के रुप में अखिल भारतीय श्री गुरुदेव सेवा मंडल, गुरुकुंज मोझरी के प्रचार प्रमुख प्रकाश महाराज वाघ उपस्थित रहेंगे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. गजानन नारे करेंगे. प्रमुख अतिथि के रुप में सांसद अनूप धोत्रे, विधायक रणधीर सावरकर, विधायक नितिन देशमुख, विधायक वसंत खंडेलवाल, विधायक हरीश पिंपले, विधायक साजिद खान पठान, पूर्व मंत्री गुलाबराव गावंडे, पूर्व मंत्री रणजीत पाटिल, शुकदास गाडेकर, आचार्य हरिभाऊ वेरुलकर, सप्त खंजेरी वादक सत्यपाल महाराज, जनार्धन बोथे, प्राचार्य डॉ. रामेश्वर भिसे सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे.





