जीजा के घर से चुराए 3.67 लाख रुपए के गहने
खोलापुर थाने में अपराध दर्ज

अमरावती /दि.3 – जीजा के घर मेहमान बनकर आए साले ने ही बेडरुम की अलमारी से 3 लाख 67 हजार 900 रुपए के सोने-चांदी के गहने उडा लिए. खोलापुर पुलिस थाना क्षेत्र के नवथल बु. गांव में घटना घटी. इस मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दजर कर आगे की जांच शुरु कर दी है.
नामजद आरोपी का नाम सर्वेश सुधीर वानखडे (22, साईनगर, दर्यापुर) है. जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता आशिष सुरेशराव खंडारे (31, नवथल बु.) कपास व्यापारी है. आरोपी 22 नवंबर को रिश्तेदारी निभाने और मिलने के लिए उनके घर आया था. उसी दिन शिकायतकर्ता और उनकी पत्नी एक समारोह में जाने के लिए गहने पहनकर गए थे. वापस लौटने पर दोनों ने सभी गहने सुरक्षित रुप से अलमारी के लॉकर में रख दिए थे. अगले ही दिन सर्वेश वहां से चला गया. इसके बाद शिकायतकर्ता ने गहनों की दोबारा जांच नहीं की. 1 दिसंबर की सुबह जब उन्होंने लॉकर खोला तो गहनोंवाला बॉक्स गायब मिला. घर में किसी और के आने की संभावना न होने पर उनकी नजर सीधे साले सर्वेश पर गई. इसके बाद उन्होंने तुरंत खोलापुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.





