चांदुर बाजार बस डिपो से आभूषण चोरी
अब तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं

चांदूर बाजार/दि.30 – चांदूर बाजार स्थित बस डिपो पर 25 जून को आगे की यात्रा के लिए पहुंची एक महिला के पर्स से अज्ञात चोर ने 6.74 लाख रुपए के आभूषण चुरा लिए. महिला ने रविवार को इस घटना के संबंध में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिकायतकर्ता सारिका संजय तांडे (29, निवासी मोझरी) है. वह किसी काम से चांदुर बाजार तहसील के करजगांव गई थी. 25 जून को वह तिवसा तहसील के मोझरी अपने गांव जाने के लिए दोपहर करीब 2 बजे चांदूर बाजार बस डिपो पर पहुंची थी. इसी दौरान अज्ञात चोर ने उसके पर्स से 40 ग्राम सोने का मंगलसूत्र और नकद 20 से 25 हजार रुपए सहित कुल 6 लाख 74 हजार रुपए का माल चुरा लिया. अगले दिन उनकी चोरी का पता चला. सारिका लांडे रविवार को चांदुर बाजार पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर चांदुर बाजार के थानेदार अशोक जाधव ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक उल्हास राठौड़, जमादार राहुल गवरखेड़े, अनूप सानप, कोमल ठाकुर कर रहे हैं.
* कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं
चांदुर बाजार बस स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरा नहीं है. इस कारण आए दिन चोरी, जेबकतरी और आभूषण चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस जांच में एक भी सुराग नहीं ढूंढ पाई है. इसलिए यहां सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की जा रही है.





