झुंज युवा सामाजिक संस्था ने बढाया सहायता का हाथ
आदिवासी विद्यार्थियोें को किया शालेय साहित्य का वितरण

अमरावती/दि31 – पिछले 14 वर्षो से सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में काम करने वाली झुंज युवा बहुउद्देशीय सामाजिक व सांस्कृतिक विकास का संघ द्वारा पिछले अनेक वर्षो से विविध सामाजिक व सांस्कृतिक उपक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. उसमें से एक उपक्रम यानी गरीब वह जरूतमंद तथा होनहार विद्यार्थियों को शैक्षणिक साहित्य भेंट पिछले अनेक वर्षो से कि जा रही है.
इन आदिवासी विद्यार्थियों को हाल ही में शैक्षणिक साहित्य प्रदान करने उपक्रम की शुरूआत कि गई. जिसमें धारणी के लिए रावाना होने वाले सदस्यो को राज्यसभा सदस्य डॉ अनिल बोंडे ने शुभकामना देकर उनके कार्यो की प्रशंसा की संस्था द्वारा धारणी के विद्यार्थियों को शालेय साहित्य भेंट स्वरूप देकर उनकी और सहायता का हाथ बढाया गया. इस उपक्रम में डॉ. राजु सोलंके, पवन ककरानीया, डॉ. निलेश मोरे, डॉ. प्रशांत खाडे, डॉ. भूपेश भोंड, डॉ. मीलके, डॉ. वानखडे, राघव गाडघे, अविनाश सावलेकर, अविनाश तांबसकर, अतुल राउत, रूपेश हरनखेडे, राजु जगताप, ललित यादव, गौरव शिंदे, अनुराघ कासट, आनंद पडोले, एम. अग्रवाल, साहिल तोतलानी, प्रजापती काले, भूषण मालधुरे, दिपक गुल्हाने, राहुल इंगोले, सुनील सपाटे, वैभव मोहोड, युसूफ बेघ, पवन नवाथे, मनीष गहानकर, सुधीर साठे ने सहकार्य किया.





