जीजामाता बैंक का लाइसेंस रद्द

खातेधारक परेशान

सातारा/दि.9 – रिझर्व बैंक ने पश्चिम महाराष्ट्र की जीजामाता महिला सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की है. जिससे बैंक के हजारों खातेधारकों में खलबली मची है. बैंक ने आदेश में कहा कि, आवश्यक निवेश नहीं होने और कमाई की हालत भी संतोषजनक नहीं रहने के कारण परवाना रद्द किया गया है. दिवाली के मुहाने पर आए फैसले से जीजामाता बैंक के खातेधारक में खलबली मची है.
इसके पहले भी बैंक ने 30 जून 2016 जीजामाता का परवाना रद्द किया था. अपील के बाद 23 अक्तूबर 2019 को बहाल किया गया. 2013-14 में अपील प्राधिकरण ने फॉरेन्सिक ऑडीट तैयार करने कहा था. आरबीआई ने ऑडीटर भी नियुक्त किए थे, किंतु बैंक ने सहकार्य नहीं किया. जिससे ऑडीट पूरा न हो सका. बैंक की अर्थव्यवस्था कमजोर होने का मूल्यांकन आरबीआई ने किया और कार्रवाई की. गत 7 अक्तूबर से बैंकिंग व्यवसाय बंद करने के निर्देश दिए हैं.

Back to top button