जिजाउ बैक की कार्यशाला एक सरहानीय पहल

विधायक सुलभा खोडके का प्रतिपादन

अमरावती/दि.25 – जिजाउ बैक की कार्यशाला एक सरहानीय पहल है. उद्धमियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने की नीति निश्चित रूप से उत्कृष्ट्र है. जो कि शहर के उद्योगिक विकास में सहायता प्रदान करेगी. ऐसा प्रतिपादन विधायक सुलाभा खोडके ने व्यक्त किया. वे जिजाउ बैंक की नए उद्धमियों के लिए आयोजित वित्तीय साक्षरता कार्यशाला में उद्घाटक के तौर पर बाले रही थी.
विधायक सुलभा खोडके ने आगे कहां की उनके कार्यकाल के दौरान शहर में विभिन्न उद्योगो के निर्माण के लिए निरंतर प्रयास किए जाएगे. इंजिनियरो को लिए उत्कृष्टता केंद बनाने हेतु टाटा समूह के सहयोग से शहर में इंजीनियरिंग कॉलेज में जल्द ही 200 करोड रूपए की लागत से एक कम्प्यूटर सेंटर ऑफ एक्सलेेंस का निर्माण किया जाएगा. इस दौरान विधायक सुलभा खोडके का बैंकी और से शाल, श्रीफल, व स्मृतिचिन्ह देकर बैंक के अध्यक्ष अविनाश कोठाले ने स्वागत किया. वहीं अन्य अतिथियों का स्वागत उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, संचालक श्रीकांत टेकाडे, संचालक नितीन डहाके, संचालीेका डॉ. पल्लवी बारब्दे के हस्ते किया गया.
कार्यशाला के प्रास्ताविक में बैंक के संस्थापक और अध्यक्ष अविनाश कोठाले ने कहां की जिजाउ बैंक अमरावती शहर में एक उत्कृष्ट बैंक है. बैक ने इस साल 25 वर्ष पुरे किए है. बैक ने 25 वीं वर्ष गाठ को उद्योग वर्ष घोषित किया है. कार्यशाला के दौरान विधायक सुलाभा खोडके ने नए उद्धमियों से जिजाउ बैंक की इस पहल में स्वेच्छा से संहयोग करने और जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से कार्यान्वित विभिन्न उद्योगो के लिए सब्सिडी योजनााओं का लाभ उठाकर नए उद्योग शुरू करने की अपीलकी है.
इस अवसर पर नए उद्योगोें के अवसर विषय पर दीपाली चांडक ने अपने मार्गदर्शन में कहां कि प्रत्येक उद्योग को उधम आधार पंजीयन करवाना चाहिए साथ ही उन्होंने प्रोडक्ट बिक्री और सरकार की विभिन्न सब्सिडी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी. वित्तीय साक्षरता और निवेश विषय पर आईसीआईसीआई प्रशिक्षक संतोष शिरसीकर ने कहां की व्यवस्थित निवेश योजनाओं पर ग्राहको को अच्छा रिटर्न मिलता है. और ग्राहको को बैंक संपत्ती और म्यूचअल फंड निवेश में निवेश करना चाहिए. वहीं भारतीय रिजर्व बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितीन वानखडे ने कहा की इस कार्यशाला ने युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए है. और इसे अच्छा प्रतिसाद मिला है. कार्यशाला का संचालन बैक की प्रशासकीय अधिकारी अर्चना वाघमोडे ने किया. कार्यशाला में 200से अधिक ग्राहक और अधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button