विदर्भ छोड बडौदा से खेलेंगे जीतेश शर्मा !
कृणाल पंडया ने रिझाया अमरावती के क्रिकेटर को

* दो फार्मेट में खेलने का अवसर
नागपुर/ दि. 21- अमरावती के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर, विकेट कीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा के अगले सीजन से बडोदा की टीम से खेलने की संभावना है. खबर में बताया गया कि जीतेश को विदर्भ क्रिकेट असो. वीसीए के अनापत्ति पत्र का इंतजार है. इस संबंध में जीतेश से संपर्क किया तो उन्होंने फिलहाल कुछ कहने से इंकार कर दिया. जीतेश के अलावा टेस्ट बल्लेबाज करूण नायर भी विदर्भ छोडकर अपने गृह राज्य कर्नाटक से घरेलू क्रिकेट खेलनेवाले हैं. इस प्रकार की खबर मिल रही है. नायर फिलहाल इंग्लैंड में भारतीय टीम में हैं. जहां टेस्ट सीरिज शुक्रवार से आरंभ हो गई है.
* कृणाल पंडया ने किया काम
जीतेश ने हाल ही में आयपीएल में आरसीबी से जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की खिताबी जीत में योगदान किया था. इसी दल में उनके साथ खेले स्पीनर और निचले क्रम के बल्लेबाज कृणाल पंडया ने जीतेश को विदर्भ छोड बडौदा की तरफ से खेलने के लिए मनाया. कहा जाता है कि जीतेश राजी हो गये हैं. उन्होंने वीसीए के पास मौखिक अनुमति मांगी है. आगामी घरेलू सीजन में वे विदर्भ की बजाय बडौदा की तरफ से मैदान में उतरेंगे, ऐसा दावा खेल क्षेत्र के जानकार कर रहे हैं.
* दो फार्मेेट में मिलेगा अवसर
इन्ही सूत्रों ने दावा किया कि जीतेश को विदर्भ की टी 20 और वनडे टीम में खेलाया जाता है. बडौदा की तरफ से उन्हें लाल और सफेद दोनों गेंदों के मैचेस में खेलने का मौका मिलेगा, इसी शर्त पर जीतेश खेलने के लिए राजी होने का दावा भी खबर में किया गया. कहा गया कि बडौदा के दल में उन्हें टी 20, वन डे के साथ – साथ रणजी और दिलीप ट्राफी में भी अवसर दिया जायेगा. रणजी और दिलीप ट्राफी के मुकाबले 4-5 दिनों के होते हैं. इन्हीं में प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया मेेंं टेस्ट में स्थान के अवसर खुलते हैं. जिससे जीतेश के बडौदा की तरफ से खेलने का मामला लगभग तय हो जाने की जानकारी दी जा रही है.
* आयपीएल में दिखाया जौहर
जीतेश शर्मा ने लगातार दो आयपीएल सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया. हाल में संपन्न आयपीएल में विराट कोहली की बैंगलोर विजेता रही. इस दल में जीतेश ने क्वालीफायर और फाइनल मैच में मैच जिताउ पारियां खेली. जिसकी बदौलत आरसीबी ने 18 वर्षो में पहलीबार ट्राफी कर कब्जा किया. जीतेश को आयपीएल मुकाबलों में प्रदर्शन के कारण दो साल पहले आयरलैंड गई टीम इंडिया में जगह मिली थी. बहरहाल विदर्भ की ओर से भी मुश्ताक ट्राफी और टी 20 लीग में जीतेश ने ताबडतोड बल्लेबाजी से खेल प्रेमियों को रिझाया. पिछले सप्ताह नागपुर में हुई वीटीपीएल में भी जीतेश के दल ने उनके शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के बूते मैडन ट्राफी जीतीं.





