जीतो लेडिज विंग ने केबीसी के मंच को दी भेंट
शानदार, यादगार और रोमांचक दिन का किया अनुभव

अमरावती/दि.6 -नेहा चोपडा की अध्यक्षता में जीतो लेडिज विंग अमरावती द्वारा केबीसी मुंबई टूर का सफल आयोजन किा गया. इस टूर में जीतो की 15 सदस्यों ने केबीसी में दर्शक के रूप में भाग लिया. प्रोजेकट डायरेक्टर के रूप में शीतल बरडिया एवं राखी कोटेचा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभागई और सचिव कामना सावला ने भी कडी मेहनत की. प्रोजेक्ट को सफल बनाने नेहा चोपडा, कामना सावला, शीतल बरडिया, राखी कोटेचा, मंजू ओस्तवाल, सीमा जैन, माधुरी बोकरिया, मंजू गुगलिया, सुनीता लुनावत, सुनीता सामरा, सुनीता गांधी, सपना बेदमुथा, प्राची जैन, काजल सावला और अनिता बरडिया ने सहयोग किया. केबीसी टूर में उक्त सभी सदस्यों ने मिलकर कोन बनेगा करोडपति के सेट पर एक शानदार, यादगार और रोमांचक दिन बिताया. इस दौरान सबसे बडा आकर्षण अमिताभ बच्चन को लाइव देखना रहा. उनकी उर्जा और गरिमा ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.





