जिया, सौम्य, सिध्दी, किरण को अवार्ड
अग्रवाल युवा संगठन की सेल्फी विथ गणपति

* लकी ड्रॉ निकालकर हुए विेजेता घोषित
अमरावती/ दि. 11 – श्री अग्रवाल युवा संगठन द्बारा आयोजित सेल्फी विथ गणपति स्पर्धा के पुरस्कार विजेताओं का चयन बुधवार को यहां श्री मंगलम मित्तल मार्केट में लकी ड्रॉ निकालकर किया गया. विजेताओं में जिया अग्रवाल, सौम्य मालेगांवकर, सिध्दी अग्रवाल, किरण गोयनका, सुनीता गोयल, डॉ. नेहा गोयनका, विशिका अग्रवाल, हर्षा राजपुरिया, खुशबू चूडीवाला, डॉ. वर्षा अग्रवाल, हर्षिता अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, शिवांश अग्रवाल का समावेश रहा.
कार्यक्रम में कपिल अग्रवाल, अमित अग्रवाल, स्वप्निल अग्रवाल, अमित मित्तल, संतोष अग्रवाल, प्रा. धामोरिया, प्रवीण अग्रवाल, विजय केडिया, अजय चौधरी, दर्शन मित्तल, महक मित्तल मौजूद थे. युवा संगठन के आयोजन के समाज बंधु- भगिनी ने उत्तम प्रतिसाद दिया. पुरस्कार के प्रायोजक नांदगांव पेठ वाले प्रवीण त्रि. अग्रवाल रहे.





