जिजाउ बैंक की वार्षिक सर्वसाधारण सभा संपन्न

अमरावती/ दि. 10 -जिजाउ कमर्शियल को- ऑप बैंक लि. इस बैेंक की हर साल की तरह इस साल भी 25 वीं वार्षिक सर्वसाधारण सभा 27 सितंबर को अभियंता भवन में संपन्न हुई. इस कार्यक्रम की शुरूआत मां साहेब जिजाउ प्रतिमा का पूजा तथा माल्यार्पण व दिप प्रज्वलन से संपन्न हुई.
इस अवसर पर सभी सभासद तथा संचालक बैंक कर्मचारियों की ओर से जिजाउ वंदना प्रेरणागीत गाए गये. उसके बाद सहकार मंच पर उपस्थित बैंक के अध्यक्ष अविनाश कोठाले, उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी व संचालक अनिल बंड , सुनील चाफले, स्वप्निल बावरे, बबन आवारे, श्रीकांत टेकाडे, राजेंद्र अढाउ, डॉ. गौरव विधले, अरविंद गावंडे, अनिल टाले, नितिन डहाके, संचालिका डॉ. पल्लवी बारब्दे, डॉ. वैशाली गुडधे, तज्ञ संचालक विजय जाधव, अरूण दूधाट तथा व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र जाधव व अन्य सदस्य शुभम वानखडे, भैयासाहब निचल, अनिल बुरघाटे, सुरेंद्र दालु का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया.
इस समय 75 वर्ष पूरे किए जानेवाले जेष्ठ सभासद जयंतराव पिहुलकर, सुभाषराव जाधव, खामरे साहेब, सुरेशसिंंग, मधुकरराव खुजे, रामेश्वरराव गोले, सतीश सराफ, पुंडलिकराव तायडे, रामेश्वरराव विधले, एकनाथराव अंबुलकर, नाना देशमुख का सत्कार शाल व श्रीफल देकर किया गया. बैंक की वार्षिक सर्वसाधारण सभा में महिला व पुरूष सभासद उपस्थित थे तथा बैंक के सभी कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button