अमरावती जिला मराठी पत्रकार संघ द्वारा पत्रकारिता पुरस्कार घोषित

दै. देशोन्नती के संपादक प्रकाश पोहरे होंगे जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित

* विलास बडे को राज्य, वसंतराव घुईखेडकर को विभाग व प्रवीण आहूजा को जिलास्तरीय पुरस्कार घोषित, ग्रामीण क्षेत्र से चंद्रकांत भड को मिला स्थान
* पत्रवार्ता में जिला मराठी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने दी जानकारी
अमरावती/दि 6 – मराठी पत्रकार परिषद मुंबई से संलग्नित जिला मराठी पत्रकार संघ द्बारा हर साल की तरह इस वर्ष भी पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देनेवाले पांच पत्रकार एवं संपादकों को विविध पुरस्कारों से सम्मानित किया जा रहा है. इस जिला मराठी पत्रकार संघ द्बारा दिए जानेवाले वाले पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष योगदान देनेवाले को प्राप्त जीवन गौरव पुरस्कार देशोन्नति के संपादक प्रकाश पोहरे को प्रदान किया जायेगा. इसके अलावा राज्यस्तरीय पुरस्कार आईबीएन लोकमत के वृत्त निवेदक विलास बडे, विभाग स्तरीय यवतमाल के वसंतराव घुईखेडकर, जिला स्तर पर प्रतिदिन अखबार के संपादक प्रवीण आहूजा ग्रामीण स्तर पर चंद्रकांत भड को प्रदान किया जायेगा. यह जानकारी जिला मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने दी.
स्थानीय जिला मराठी पत्रकार भवन में सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष चुनावी आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए जिला मराठी पत्रकार संघ द्बारा दिए जाने वाले पुरस्कार वितरण समारोह अगले माह सोमवार 14 फरवरी को दोपहर 4 बजे हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित किया जायेगा. इस समारोह मेंं दिल्ली के सुविख्यात पत्रकार तथा कला क्षेत्र के वरिष्ठ कलाकारों को आंमत्रित किया जायेगा.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, जिला मराठी पत्रकार संघ यह कई सालों से क्रियान्वित संघ है. जिसके माध्यम से जिले में प्रकाशित होनेवाले दैनिक के संपादक, जिला प्रतिनिधि, प्रतिनिधि, पत्रकार, छायाचित्रकार तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जिला प्रतिनिधि को सदस्यता प्रदान की है. उनके माध्यम से तैयार समिति इन पुरस्कारों का चयन करती है. इस वर्ष विजय ओडे की अध्यक्षता में गठित समिति में निवेश राउत, प्रणव निर्बाण, सुधीर भारती, अनुप गाडगे का समावेश रहा. समिति के पदसिध्द सदस्य के रूप में संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल व महासचिव प्रफुल्ल घवले शामिल है. प्रेसवार्ता में विजय ओडे, प्रफुल्ल घवले, प्रा. संजय शेंडे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.

राज्यस्तरीय जीवन गौरव पुरस्कार प्राप्त प्रकाश पोहरे विगत 30 से अधिक सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र मेें कार्यरत हैं. उन्होंने राजनीतिक, पर्यावरण, किसानों के विषय पर विस्तृत लेखन कर दै. देशोन्नति के माध्यम संपादक के रूप में सफलतापूर्वक कदम आगे बढाए है. उनकी लेखनशैली, भूमिका, पत्रकार- संपादक के रूप में विख्यात है. ऐसे व्यक्ति को स्व. दादासाहेब कालमेघ स्मृति जीवन गौरव पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. पुरस्कार स्वरूप उन्हें हेमंतराव कालमघे की ओर से 41 हजार रूपए, सम्मानचिन्ह व शाल श्रीफल प्रदान किया जायेगा.

आईबीएन लोकमत के वृत्त निवेदक विलास बडे का इस साल राज्यस्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार के लिए चयन किया गया है. वे विगत 30 साल से अधिक समय से इस क्षेत्र में सफलतापूर्वक कार्य कर रहे हैं. विलास बडे यह केवल पत्रकार नहीं, बल्कि समाचार को गहराई से निहारने का उनका एक दृष्टिकोण है. जो अध्ययनशील और चतुर व्यक्तिमत्व के साथ साटिक विश्लेषण, मुद्दों के साथ प्रस्तुति, प्रसंगावधान को ध्यान रखते हुए कार्य करने का प्रयास करते हैं. उन्हें स्व. जुगलकिशोर अग्रवाल स्मृति राज्यस्तरीय पत्रकारिताा पुरस्कार स्वरूप दै. अमरावती मंडल व आपली मातृभूमि द्बारा 31 हजार रूपए, सम्मानचिन्ह, शाल श्रीफल प्रदान किए जायेंगे.

विभागस्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार वसंतराव घुईखेडकर को प्रदान किया जायेगा. वे यवतमाल जिले के नमो महाराष्ट्र के संस्थापक संपादक है. उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करते हुए लोगों तक सटिक जानकारी पहुंचाने तथा उनके विचारों को अपने अखबार के माध्यम से स्थान देने का प्रयास किया है. उन्हें सकाल मुंबई के समूह संपादक राहुल गडपाले की ओर से 21 हजार रूपए सम्मानचिन्ह व शाल श्रीफल प्रदान किए जायेंगे.

जिलास्तरीय (शहर) पत्रकारिता पुरस्कार प्रवीण आहुजा को घोषित हुआ है. वे प्रतिदिन अखबार के संपादक है. विगत 30 सालों से वे इस क्षेत्र में सफलतापूर्वक कार्य कर अमरावती संभाग के एक परिपूर्ण हिन्दी दैनिक अखबार का संपादन कर रहे हैं. उनके मार्गदर्शन में यह अखबार निरंतर प्रगतिपथ पर कार्यरत है. उन्हें दै. विदर्भ मतदार की ओर से 11 हजार रूपए सम्मानचिन्ह व शाल श्रीफल का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा.

जिलास्तरीय (ग्रामीण) पत्रकारिता पुरस्कार चंद्रकांत भड को घोषित किया है. वे आपली मातृभूमि अखबार के तहसील प्रतिनिधि है. साथ ही विगत 20 सालों से वरूड तहसील में सक्रियता से पत्रकारिता कर रहे हैं. विविध समाचार पत्र में उन्होंने कार्य कर अपने अनुभव की पोटली को अधिक समृध्द किया है. वरूड तहसील के विविध सवाल और समस्याओं को अपनी लेखनी के माध्यम से वे अखबार के मंच पर उतारकर उनका समाधान करने का प्रयास करते हैं. किसान समस्या, वंचित समाज के सवालों को अध्ययनशील वृत्ति से रखने का प्रयास करते हैं. ऐसे चंद्रकांत भड को पी. आर. पोटे पाटिल एज्युकेशनल ग्रुप द्बारा 11 हजार रूपए सम्मान चिन्ह व शाल श्रीफल पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया जायेगा.

Back to top button