पत्रकार आरिफ सौदागर का इंतकाल
आज सुबह हुआ तीव्र हार्ट अटैक

पथ्रोट/दि.20 – अचलपुर तहसील अंतर्गत पथ्रोट निवासी पत्रकार मोहम्मद आरिफ शेख कालू सौदागर का आज सुबह तीव्र हृदयाघात के चलते इंतकाल हो गया. इस समय पत्रकार आरिफ सौदागर अपने घर पर ही थे और तीव्र हार्ट अटैक के चलते उन्होंने घर पर ही अपनी अंतिम सांस ली. आरिफ सौदागर के परिवार में उनकी पत्नी व 10 वर्षीय बेटा है.
सभी की मदद के लिए तत्पर रहने वाले और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी आरिफ सौदागर विगत लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत थे. उनके असमय निधन से पूरे परिसर में शोक की लहर व्याप्त हो गई है. आरिफ सौदागर की नमाज़ ए जनाज़ा आज शाम ईशा की नमाज के बाद मुस्लिम कब्रिस्तान में अदा की जाएगी. जिसके बाद उनके पार्थिव को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा.





