पत्रकार सूरज मालवीय जीते चुनाव
धारणी में करेंगे विकास कार्य

धारणी/ दि.22 – युवा पत्रकार सूरज मालवीय ने धारणी नगर पंचायत के नेहरू नगर प्रभाग क्रमांक 9 से चुनावी जीत प्राप्त की. दैनिक अमरावती मंडल से जुडे युवा कार्यकर्ता सूरज मालवीय को डीसीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने उम्मीदवारी दी थी. जिस पर मालवीय खरे उतरे. उन्होंने प्रभागवासियों के साथ ही चुनाव में सहकार्य करनेवाले सभी के प्रति आभार व्यक्त किया र्है. उन्होेंने यह भी कहा कि मेरा प्रभाग ही मेरा परिवार है. जिसके सुख दुख में सदैव सहभागी होने का वे प्रयास करेेंगे और नागरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर उनका जोर रहेगा.
उन्होंने जन समस्याओं को पत्रकारिता के माध्यम से प्रखरता से उठाया. समस्याओं के निराकरण हेतु प्रशासन स्तर पर सदैव आवाज बुलंद की. उनके कार्यो को देखकर प्रभाग 9 की जनता ने उन्हें धारणी नगर पंचायत में नगरसेवक चुनकर दिया है.





